इन 7 ट्रिकी सवालों में छुपा है दिमागी टेस्ट, क्या आप पास हो पाओगे?
Education May 21 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की दिमागी ताकत चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल (Out of the box thinking) सवाल: 1
किसी वर्ड को उल्टा करने से भी वही शब्द मिले, तो उसे क्या कहते हैं?
A) Palindrome
B) Synonym
C) Homophone
D) Antonym
Image credits: Getty
Hindi
रिजनिंग स्टेटमेंट एंड कन्क्लूजन सवाल: 2
स्टेटमेंट: "सभी लड़कियां नृत्य कर सकती हैं। कुछ लड़कियां गाती भी हैं।"
निष्कर्ष:
कुछ गायक नृत्य कर सकते हैं।
सभी गायक नृत्य नहीं कर सकते।
A) केवल 1
B) केवल 2
C) दोनों
D) कोई नहीं
Image credits: Getty
Hindi
उलझाऊ सवाल (Tricky Puzzle): 3
ट्रेन 80 किमी/घंटा स्पीड से जा रही है। उसी दिशा में चल रहे एक आदमी को यह ट्रेन 10 सेकंड में क्रॉस करती है। ट्रेन की लंबाई क्या होगी?
A) 200 मीटर
B) 222.22 मीटर
C) 180 मीटर
D) 250 मीटर
Image credits: Getty
Hindi
कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) सवाल: 4
यदि “MANGO” को “NZOHQ” लिखा जाता है, तो “APPLE” को कैसे लिखा जाएगा?