कॉलेज नहीं सही इंजीनियरिंग ब्रांच से मिलता है हाई पैकेज, टॉप 5 लिस्ट
Education Sep 18 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
BTech की कौन सी ब्रांच दिलाएगी हाई पैकेज?
इंजीनियरिंग कॉलेज अच्छा हो या न हो, ब्रांच सही चुनना सबसे जरूरी है। 2025 की टॉप 5 ब्रांच जान लीजिए, जो दिलाएंगी अच्छा पैकेज और करियर।
Image credits: Getty
Hindi
सिविल इंजीनियरिंग (CE)
सड़क, पुल, बिल्डिंग और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के लिए सिविल इंजीनियर्स हमेशा डिमांड में रहते हैं। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में अच्छे मौके मिलते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)
इसे एवरग्रीन ब्रांच कहते हैं। ऑटोमोबाइल, मशीनें, रोबोटिक्स और मैन्युफैक्चरिंग, हर जगह मैकेनिकल इंजीनियर्स की जरूरत पड़ती है।
Image credits: Getty
Hindi
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
बिजली और एनर्जी हर देश की ताकत है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करके सोलर, ग्रीन एनर्जी और स्मार्ट ग्रिड जैसी नई टेक्नोलॉजी में शानदार करियर बना सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कंप्यूटर साइंस एंड आईटी
आज की डिजिटल दुनिया की सबसे फेमस ब्रांच हैं- AI, Data Science, Coding और Software Jobs। ये सबसे ज्यादा स्कोप और हाई सैलरी दिलाने वाले ब्रांच माने जाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE)
5G, मोबाइल नेटवर्क और चिप इंडस्ट्री की वजह से इस ब्रांच की डिमांड बहुत बढ़ी इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में काम के मौके मिलते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सही इंजीनियरिंग ब्रांच क्यों जरूरी?
2025 में CS, ECE, ME, EE और CE जैसे ब्रांच सबसे ज्यादा स्कोप और पैकेज देने वाली हैं। सही चुनाव से आपका करियर चमक सकता है। ब्रांच से तय होता है कि आपका किस सेक्टर में करियर बनेगा।