सिर्फ 10 सेकेंड में इंटरव्यू में बनाएं पक्का इम्प्रेशन, 5 आसान टिप्स
Education Aug 26 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
पहला इम्प्रेशन होता है आखिरी इम्प्रेशन
जॉब इंटरव्यू सक्सेस सिर्फ डिग्री-नॉलेज ही नहीं, आपकी पर्सनालिटी और एटीट्यूड पर भी निर्भर करता है। रिसर्च के अनुसार इंटरव्यूअर सिर्फ 7-10 सेकेंड में आपके बारे में राय बना लेता है।
Image credits: Getty
Hindi
इंटरव्यू के शुरुआती कुछ सेकंड में कैसे बनाएं पॉजिटिव इंप्रेशन?
ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इंटरव्यू के शुरुआती कुछ सेकेंड्स में आप खुद को कैसे सबसे बेहतर तरीके से प्रेजेंट करें? जानिए 5 आसान टिप्स।
Image credits: Getty
Hindi
सबसे पहले दिखता है आपका पहनावा
इंटरव्यू के लिए साफ-सुथरे फॉर्मल कपड़े पहनें। लड़के शर्ट-पैंट और टाई में अच्छे लगते हैं, लड़कियां फॉर्मल सूट या सिंपल कुर्ता-लेगिंग्स पहन सकती हैं। कैजुअल या चमकीले कपड़ों से बचें।
Image credits: Getty
Hindi
वक्त पर पहुंचना है सबसे जरूरी
अगर आप लेट पहुंचते हैं तो इंटरव्यूअर को लगेगा कि आप टाइम मैनेजमेंट में कमजोर हैं। इसलिए कोशिश करें कि कम से कम 15-20 मिनट पहले इंटरव्यू स्थल पर मौजूद हों।
Image credits: Getty
Hindi
बॉडी लैंग्वेज बोल देता है सब कुछ
कमरे में जाते वक्त हल्की मुस्कान रखें, आंखों में आंख डालकर बात करें और सीधे बैठें। पैर हिलाना, हाथ बांधना या झुककर बैठना आपकी नर्वसनेस दिखाता है।
Image credits: Getty
Hindi
दमदार इंट्रोडक्शन दें
जब यह सवाल आए कि अपने बारे में बताइए, तो घबराएं नहीं। पहले से छोटा लेकिन प्रभावी इंट्रोडक्शन तैयार रखें, जिसमें आपकी पढ़ाई, स्किल्स और करियर गोल्स शामिल हों।
Image credits: Getty
Hindi
पॉजिटिव एटीट्यूड दिखाएं
इंटरव्यू में सिर्फ नॉलेज नहीं, बल्कि आपका नजरिया भी परखा जाता है। अगर जवाब न आता हो तो कहें, मैं इसे सीखने के लिए तैयार हूं। यह आपकी सीखने की इच्छा और ईमानदारी दिखाता है।