Hindi

करियर में फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं? जानें आगे बढ़ने के स्मार्ट तरीके

Hindi

करियर में आगे बढ़ने का रास्ता रुक गया?

करियर की शुरुआत या बीच में कई बार लगता है कि अब आगे बढ़ने का रास्ता रुक गया है। लेकिन घबराइए मत ये सिर्फ एक फेज है।

Image credits: Getty
Hindi

जॉब बदलने को लेकर क्या कहते हैं आंकड़ें

आंकड़े बताते हैं, 60% लोग अपनी नौकरी से भावनात्मक जुड़ाव महसूस नहीं करते। 40% जेन Z सिर्फ 2 साल में जॉब बदल देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

खुद को दें शाबाशी

सबसे पहले खुद की पीठ थपथपाइए कि आपने पढ़ाई, मेहनत और नेटवर्क पर खूब निवेश किया है। अब खुद से पूछिए, क्या आप सही दिशा में हैं?

Image credits: Social media
Hindi

बदलाव का पैशन है जरूरी

अगर आपमें स्टार्टअप या इनोवेशन का जुनून है, तो यही सही वक्त है, रिस्क लेने और नई स्किल सीखने का।

Image credits: Freepik
Hindi

जॉब बदलने के फायदे-नुकसान तौलें

जॉब बदलने से पहले पॉजिटिव तरीके से सोचें। भरोसेमंद लोगों और बॉस से खुलकर बात करें।

Image credits: Getty
Hindi

अनुभव को कम मत आंकें

आपका एक्सपीरियंस ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है। नई फील्ड में नहीं जाना चाहते तो ऐसी जगह चुनें जहां यह काम आए।

Image credits: Getty
Hindi

करियर में रुक जाना सिर्फ एक मेंटल स्टेट

करियर में रुक जाना सिर्फ एक मेंटल स्टेट है। सही सोच और सही स्ट्रैटेजी के साथ नई शुरुआत करें।

Image credits: Social Media

करियर सक्सेस के लिए मार्क्स से ज्यादा जरूरी हैं ये 5 लाइफ स्किल्स

धनश्री वर्मा ने बताया बचपन का ड्रीम करियर, डांसिंग थी सिर्फ हॉबी

UP SI Bharti 2025 आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी?

KBC होस्ट अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी एजुकेशनल डिग्री कौन-सी है?