क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने करिश्मा मेहता के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में खुल कर बात की। उन्होंने बचपन के अपने सपने से लेकर अबतक की जर्नी के बारे में बताया।
धनश्री वर्मा पॉपुलर कोरियोग्राफर और डांसर हैं। अपनी पहचान यूट्यूब से बनाई, जहां उनके डांस वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगे। 28 साल की धनश्री का जन्म 27 सितंबर 1996 को हुआ था।
धनश्री वर्मा बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी। वह एक कार्डियोलॉजिस्ट बनकर सबको ठीक करना चाहती थी। मन में यह बात थी कि उन्हें यह सपना पूरा करना है और इसके लिए बहुत पढ़ाई करनी है।
धनश्री वर्मा ने बताया कि उन्हें डांसिंग का भी काफी शौक था, इसलिए डांस स्कूल में एडमिशन लिया था। बता दें कि उन्हें सिंगिग का भी शाैक है और वह बहुत ही अच्छा गाती भी हैं।
डांस स्कूल में ही एक एड एजेंसी ने उन्हें नोटिस किया और यहां उन्हें एड के लिए काम करने का मौका मिला। यानी बचपन में ही उनके एक्टिंग करियर की भी शुरुआत हो गई थी।
डांस और एक्टिंग के कारण बचपन से ही नेम और फेम दोनों मिलने लगे। लेकिन इन सबके बावजूद डॉक्टर बनने के सपने को नहीं छोड़ा। डांस हॉबी थी लेकिन करियर एक डॉक्टर के रूप में बनाना चाहती थी।
शुरुआती पढ़ाई उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी से मेडिकल साइंसेज में डिग्री हासिल की और बतौर डेंटिस्ट अपना करियर शुरू किया।
डांस करना उनकी हॉबी थी लेकिन धीरे-धीरे डांसिंग उनका पैशन बन गया। धनश्री के अनुसार वह जब भी डांस करती हैं, सबकुछ भूल जाती हैं।
आखिरकार डांस के प्रति उनके जुनून ने उन्हें एक नया रास्ता चुनने पर मजबूर कर दिया। धीरे-धीरे उन्होंने डेंटिस्ट्री छोड़कर डांसिंग करियर की शुरुआत की और जल्द ही बड़ी पहचान बना ली।
आज धनश्री वर्मा सोशल मीडिया की बड़ी स्टार हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 2.77 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर 6.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।