Hindi

धनश्री वर्मा ने बताया बचपन का ड्रीम करियर, डांसिंग थी सिर्फ हॉबी

Hindi

धनश्री वर्मा ने खुद बताया बचपन का सपना और अबतक की जर्नी

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने करिश्मा मेहता के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में खुल कर बात की। उन्होंने बचपन के अपने सपने से लेकर अबतक की जर्नी के बारे में बताया।

Image credits: Instagram/dhanashree9
Hindi

कौन हैं धनश्री वर्मा?

धनश्री वर्मा पॉपुलर कोरियोग्राफर और डांसर हैं। अपनी पहचान यूट्यूब से बनाई, जहां उनके डांस वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगे। 28 साल की धनश्री का जन्म 27 सितंबर 1996 को हुआ था।

Image credits: Instagram/dhanashree9
Hindi

बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थी धनश्री वर्मा

धनश्री वर्मा बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी। वह एक कार्डियोलॉजिस्ट बनकर सबको ठीक करना चाहती थी। मन में यह बात थी कि उन्हें यह सपना पूरा करना है और इसके लिए बहुत पढ़ाई करनी है।

Image credits: social media
Hindi

डांस करना था शौक

धनश्री वर्मा ने बताया कि उन्हें डांसिंग का भी काफी शौक था, इसलिए डांस स्कूल में एडमिशन लिया था। बता दें कि उन्हें सिंगिग का भी शाैक है और वह बहुत ही अच्छा गाती भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बचपन में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत

डांस स्कूल में ही एक एड एजेंसी ने उन्हें नोटिस किया और यहां उन्हें एड के लिए काम करने का मौका मिला। यानी बचपन में ही उनके एक्टिंग करियर की भी शुरुआत हो गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

धनश्री वर्मा को बचपन से ही मिलने लगे नेम और फेम

डांस और एक्टिंग के कारण बचपन से ही नेम और फेम दोनों मिलने लगे। लेकिन इन सबके बावजूद डॉक्टर बनने के सपने को नहीं छोड़ा। डांस हॉबी थी लेकिन करियर एक डॉक्टर के रूप में बनाना चाहती थी।

Image credits: insta/saratendulkar
Hindi

धनश्री वर्मा का एजुकेशन

शुरुआती पढ़ाई उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी से मेडिकल साइंसेज में डिग्री हासिल की और बतौर डेंटिस्ट अपना करियर शुरू किया।

Image credits: insta/dhanashree9
Hindi

डांस करना हॉबी थी, जो बन गई पैशन

डांस करना उनकी हॉबी थी लेकिन धीरे-धीरे डांसिंग उनका पैशन बन गया। धनश्री के अनुसार वह जब भी डांस करती हैं, सबकुछ भूल जाती हैं।

Image credits: Instagram/dhanashree9
Hindi

डेंटिस्ट्री छोड़कर डांसिंग करियर की शुरुआत

आखिरकार डांस के प्रति उनके जुनून ने उन्हें एक नया रास्ता चुनने पर मजबूर कर दिया। धीरे-धीरे उन्होंने डेंटिस्ट्री छोड़कर डांसिंग करियर की शुरुआत की और जल्द ही बड़ी पहचान बना ली।

Image credits: instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैनबेस

आज धनश्री वर्मा सोशल मीडिया की बड़ी स्टार हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 2.77 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर 6.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

Image credits: instagram

UP SI Bharti 2025 आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी?

KBC होस्ट अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी एजुकेशनल डिग्री कौन-सी है?

Pet Dog Bite Rules: अगर कुत्ता किसी को काट ले, तो जिम्मेदारी किसकी?

जन्माष्टमी 2025: कृष्ण की नटखट लीला पर आधारित बच्चों के लिए 10 किताबें