Hindi

Pet Dog Bite Rules: अगर कुत्ता किसी को काट ले, तो जिम्मेदारी किसकी?

Hindi

घरों में पालतू कुत्ते रखने का चलन

आजकल ज्यादातर घरों में पालतू कुत्ते देखने को मिल जाते हैं। लोग उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। सुबह टहलने से लेकर बच्चों के साथ खेलने तक, हर जगह ये डॉग्स शामिल रहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बाहर वालों के लिए कई बार खतरनाक हो जाते हैं ये कुत्ते

परिवार वालों से तो ये कुत्ते घुल-मिल जाते हैं, लेकिन बाहर वालों के लिए अक्सर खतरनाक होते हैं। कई खबरें आती रहती हैं कि पालतू कुत्ते ने पड़ोसी को काट लिया या किसी पर हमला कर दिया।

Image credits: @Viral
Hindi

किसी को पालतू कुत्ता काट ले, तो जिम्मेदारी किसकी?

ऐसे हालात में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि अगर बाहर वालों को किसी का पालतू कुत्ता काट ले, तो आखिर इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी और पीड़ित का इलाज कौन कराएगा?

Image credits: Freepik
Hindi

पालतू जानवर रखने वालों के लिए खास नियम

भारत में पालतू जानवर रखने वालों के लिए कुछ खास नियम हैं। पालतू जानवर रखने का मतलब सिर्फ उसकी देखभाल करना नहीं है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि वह किसी और को नुकसान न पहुंचाए।

Image credits: Freepik
Hindi

पालतू कुत्ता किसी को काट ले तब क्या?

अगर किसी का पालतू कुत्ता किसी को काट लेता है, तो कानून के मुताबिक उसकी पूरी जिम्मेदारी सीधे मालिक पर आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

इलाज और खर्च का जिम्मा किसका?

अगर डॉग बाइट के बाद पीड़ित को इंजेक्शन, दवाइयों या अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है, तो उसका पूरा खर्च मालिक को उठाना होगा। मालिक इस जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता। 

Image credits: social media
Hindi

कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है

अगर मालिक की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। कई नगर निगम ने पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन को अनिवार्य कर दिया है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कुत्ते की पूरी जानकारी और टीकाकरण का रिकॉर्ड रखना जरूरी

रजिस्ट्रेशन में कुत्ते की पूरी जानकारी, लाइसेंस और टीकाकरण का रिकॉर्ड रखना जरूरी है। अगर इन नियमों का पालन नहीं किया गया तो जुर्माना और सजा भी हो सकती है।

Image credits: google
Hindi

कुत्ते के मालिकों को क्या करना चाहिए?

पालतू कुत्तों का समय पर टीकाकरण कराना जरूरी है। उन्हें सही तरीके से ट्रेनिंग देना चाहिए। घर के आसपास और बाहर लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।

Image credits: pexels

जन्माष्टमी 2025: कृष्ण की नटखट लीला पर आधारित बच्चों के लिए 10 किताबें

Study Tips: पढ़ाई में टॉपर बनने के लिए अपनाएं ये 10 स्मार्ट आदतें

Indian Army JAG ऑफिसर कैसे बनते हैं? जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया

1947 की Independence Day की 10 अनदेखी तस्वीरें