Hindi

Indian Army JAG ऑफिसर कैसे बनते हैं? जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया

Hindi

आर्मी की लीगल ब्रांच में करियर

भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अलग-अलग कोर, ब्रांच होते हैं। इन्हीं में से एक खास ब्रांच है जज एडवोकेट जनरल (JAG), जिसे आसान भाषा में आर्मी की लीगल ब्रांच कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कानूनी सलाहकार के तौर पर काम करते हैं JAG ऑफिसर

ये ब्रांच तीनों सेनाओं (Army, Navy, Air Force) में कानूनी सलाहकार के तौर पर काम करती है। JAG ऑफिसर का काम आर्मी से जुड़े कानूनों और नियमों को देखना, पालन कराना होता है।

Image credits: Getty
Hindi

JAG ब्रांच का काम

  • कोर्ट मार्शल और अन्य मिलिट्री ज्यूडिशियल प्रोसीडिंग्स में कानूनी मदद देना।
  • अनुशासनात्मक मामलों में सलाह देना।
  • सरकार या सेना की प्रॉपर्टी से जुड़े कानूनी विवादों को देखना शामिल है।
Image credits: Getty
Hindi

JAG ऑफिसर कौन होते हैं?

JAG ऑफिसर भी कमीशंड ऑफिसर होते हैं, जिन्हें लेफ्टिनेंट या सब लेफ्टिनेंट रैंक पर नियुक्त किया जाता है। लेकिन ये फ्रंटलाइन पर लड़ाई नहीं करते, कानूनी और प्रशासनिक काम संभालते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

JAG ऑफिसर बनने के लिए क्या है जरूरी योग्यता?

एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो LLB (कानून की डिग्री) में कम से कम 50% अंक और बार काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन, CLAT PG का स्कोर भी जरूरी है। आयु सीमा 21 से 27 वर्ष है।

Image credits: Getty
Hindi

JAG ऑफिसर चयन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी में JAG ऑफिसर का सेलेक्शन SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होता है।

Image credits: Getty
Hindi

JAG ऑफिसर सैलरी और सुविधाएं

JAG ऑफिसर को सेना के पे लेवल 10 के आधार पर सैलरी मिलती है, जो 56,100 से 1,77,500 रुपए तक होता है। इसके साथ ही उन्हें आर्मी के अन्य भत्ते, सुविधाएं और प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं।

Image credits: X

1947 की Independence Day की 10 अनदेखी तस्वीरें

बिजी प्रोफेशनल्स के लिए 10 आसान टाइम मैनेजमेंट टिप्स

पाकिस्तान में इंजीनियर कैसे बनते हैं, भारत के JEE जैसा कौन सा एग्जाम?

बंटवारे के बाद का पहला तिरंगा, कौन सा शहर बना था गवाह?