Hindi

बिजी प्रोफेशनल्स के लिए 10 आसान टाइम मैनेजमेंट टिप्स

Hindi

बिजी प्रोफेशनल्स के लिए टाइम मैनजमेंट टिप्स

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में समय का सही इस्तेमाल करना बड़ी स्किल है। अगर आप टाइम को सही तरीके से मैनेज कर लेते हैं, तो न सिर्फ आपका काम बेहतर होगा, बल्कि प्रोडक्टिविटी भी बढ़ जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

बिजी प्रोफेशनल्स के लिए टाइम मैनेजमेंट की 10 आसान स्ट्रेटजी

बेहतर टाइम मैनजमेंट से आपको करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिल सकते हैं और काम का प्रेशर भी कम हो सकता है। जानिए बिजी प्रोफेशनल्स के लिए टाइम मैनेजमेंट की 10 आसान-असरदार स्ट्रेटजी।

Image credits: Getty
Hindi

लिस्ट बनाकर काम करें

दिनभर में जो भी काम या आइडिया दिमाग में आए, उसे लिख लें। इससे आप कुछ भूलेंगे नहीं और दिन के अंत में अगली सुबह के लिए क्लियर टू-डू लिस्ट तैयार कर पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

एक बार में एक ही काम करें

मल्टीटास्किंग से काम धीमा हो जाता है। बेहतर होगा कि एक काम पूरा करने के बाद ही दूसरा शुरू करें।

Image credits: Getty
Hindi

हर काम के लिए टाइम लिमिट तय करें

अगर आप काम को बिना टाइम लिमिट के करेंगे, तो वो जरूरत से ज्यादा खिंच जाएगा। तय समय में काम पूरा करने की आदत डालें।

Image credits: Getty
Hindi

हफ्ते की प्लानिंग रविवार को करें

रविवार को थोड़ा समय निकालकर पूरे हफ्ते के टारगेट और डेली टास्क प्लान करें। इससे सोमवार की शुरुआत प्रोडक्टिव होगी।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे जरूरी काम पहले करें

सुबह का समय दिमाग के लिए सबसे फ्रेश होता है, इसलिए सबसे मुश्किल और जरूरी काम दिन की शुरुआत में ही निपटा लें।

Image credits: Getty
Hindi

ध्यान भटकाने वाली चीजें बंद करें

फोन को साइलेंट या डू नॉट डिस्टर्ब मोड पर रखें, सोशल मीडिया बंद करें और सिर्फ उस काम पर ध्यान दें, जो आपके सामने है।

Image credits: Getty
Hindi

समय कहां जा रहा है, ट्रैक करें

1-2 दिन तक नोट करें कि आपका समय कहां खर्च हो रहा है। इससे आपको पता चलेगा कि किन चीजों में टाइम वेस्ट हो रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

मुश्किल काम पूरा करने पर खुद को रिवॉर्ड दें

जब भी कोई मुश्किल या बोरिंग काम पूरा करें, खुद को छोटा सा ब्रेक या फेवरेट एक्टिविटी करने का मौका दें।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेक लेते रहें

लगातार घंटों काम करने से फोकस कम हो जाता है। हर 90 मिनट में 5-10 मिनट का ब्रेक लें।

Image credits: Getty
Hindi

ना कहना सीखें

हर काम के लिए हां मत कहें। पहले सोचें कि क्या ये काम आपके गोल्स और टाइम टेबल में फिट बैठता है, फिर ही कमिट करें।

Image credits: Getty

पाकिस्तान में इंजीनियर कैसे बनते हैं, भारत के JEE जैसा कौन सा एग्जाम?

बंटवारे के बाद का पहला तिरंगा, कौन सा शहर बना था गवाह?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सैलरी कितनी? भारत से कितना फर्क

इन 10 वीरांगनाओं के बिना अधूरी है भारत की आजादी की कहानी