आज की तेज रफ्तार जिंदगी में समय का सही इस्तेमाल करना बड़ी स्किल है। अगर आप टाइम को सही तरीके से मैनेज कर लेते हैं, तो न सिर्फ आपका काम बेहतर होगा, बल्कि प्रोडक्टिविटी भी बढ़ जाएगी।
बेहतर टाइम मैनजमेंट से आपको करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिल सकते हैं और काम का प्रेशर भी कम हो सकता है। जानिए बिजी प्रोफेशनल्स के लिए टाइम मैनेजमेंट की 10 आसान-असरदार स्ट्रेटजी।
दिनभर में जो भी काम या आइडिया दिमाग में आए, उसे लिख लें। इससे आप कुछ भूलेंगे नहीं और दिन के अंत में अगली सुबह के लिए क्लियर टू-डू लिस्ट तैयार कर पाएंगे।
मल्टीटास्किंग से काम धीमा हो जाता है। बेहतर होगा कि एक काम पूरा करने के बाद ही दूसरा शुरू करें।
अगर आप काम को बिना टाइम लिमिट के करेंगे, तो वो जरूरत से ज्यादा खिंच जाएगा। तय समय में काम पूरा करने की आदत डालें।
रविवार को थोड़ा समय निकालकर पूरे हफ्ते के टारगेट और डेली टास्क प्लान करें। इससे सोमवार की शुरुआत प्रोडक्टिव होगी।
सुबह का समय दिमाग के लिए सबसे फ्रेश होता है, इसलिए सबसे मुश्किल और जरूरी काम दिन की शुरुआत में ही निपटा लें।
फोन को साइलेंट या डू नॉट डिस्टर्ब मोड पर रखें, सोशल मीडिया बंद करें और सिर्फ उस काम पर ध्यान दें, जो आपके सामने है।
1-2 दिन तक नोट करें कि आपका समय कहां खर्च हो रहा है। इससे आपको पता चलेगा कि किन चीजों में टाइम वेस्ट हो रहा है।
जब भी कोई मुश्किल या बोरिंग काम पूरा करें, खुद को छोटा सा ब्रेक या फेवरेट एक्टिविटी करने का मौका दें।
लगातार घंटों काम करने से फोकस कम हो जाता है। हर 90 मिनट में 5-10 मिनट का ब्रेक लें।
हर काम के लिए हां मत कहें। पहले सोचें कि क्या ये काम आपके गोल्स और टाइम टेबल में फिट बैठता है, फिर ही कमिट करें।