हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर सुर्खियों में आ गए, जब उन्होंने भारत पर 50% टैक्स लगाने की बात कही। इस बयान के बाद दुनिया भर में उनकी चर्चा हो रही है।
अमेरिका दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक है। यहां की जीडीपी काफी बड़ी है और प्रति व्यक्ति आय भी बहुत ज्यादा है। यही वजह है कि यहां गरीबी की दर बेहद कम है।
जब अमेरिका में प्रति व्यक्ति आय काफी ज्यादा है, तो ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी कितनी होगी और कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
अमेरिका में राष्ट्रपति को मिलने वाली सैलरी भारत के राष्ट्रपति की तुलना में कहीं ज्यादा है। यहां राष्ट्रपति को सालाना करीब 3.3 करोड़ सैलरी दी जाती है।
3.3 करोड़ सिर्फ बेसिक सैलरी है। इसके अलावा भी अमेरिका में राष्ट्रपति को कई तरह के भत्ते मिलते हैं, जैसे करीब 41 लाख हर साल पर्सनल खर्च के लिए। करीब 83 लाख सालाना यात्रा भत्ता।
15 लाख एंटरटेनमेंट और खास मेहमानों की मेजबानी के लिए। इन सभी भत्तों को मिलाकर, अमेरिकी राष्ट्रपति का सालाना पैकेज लगभग करीब 4.7 करोड़ हो जाता है।
दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में अपनी पूरी सैलरी डोनेट कर दी थी।
भारत में राष्ट्रपति को 5 लाख मंथली यानी सालाना करीब 60 लाख सैलरी मिलती है। साथ ही उन्हें रहने के लिए राष्ट्रपति भवन, सुरक्षा, सरकारी गाड़ियां, यात्रा और कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
इस तरह सैलरी और पैकेज के मामले में भारत की तुलना में अमेरिका के राष्ट्रपति काफी आगे हैं।