बजट 2024 में वित्त मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के चार स्तंभों महिला, किसान, युवा और गरीबों के लिए योजनाओं की काफी चर्चा की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में पीएम आवास योजना का खास जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अगले 5 साल में 2 करोड़ नए घर भी बनेंगे।
अपना घर खरीदने या बनाने के लिए मध्यम वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिए मध्यम वर्ग आवास योजना शुरू की जाएगी।
पीएम संपदा योजना से 38 लाख किसानों को हुआ है लाभ। पीएम मत्स्य योजना से 55 लाख नए रोजगार मिलेंगे।
निर्मला ने कहा कि करीब एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं। लखपति दीदी योजना से आत्मनिर्भरता बढ़ी है। तीन करोड़ और महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।
निर्मला ने कहा कि डेयरी किसान की सहायता के लिए योजना बनेगी। तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए कार्यनीति बनेगी। तेज विकास के लिए आर्थिक नई नीतियां बन रही हैं।
सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 9 से 14 साल की उम्र वाली लड़कियों को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी।
निर्मला ने कहा कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने 3 हजार नई आईटीआई, 7 IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए हैं। इन योजनाओं के जरिए काफी बदलाव आया है।
वित्त मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसमें अब सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शामिल होंगी।