Hindi

पिता का सपना पूरा करने बेटी ने छोड़ी डॉक्टरी, पहले IPS फिर बनी IAS

Hindi

कहां की रहने वाली हैं IAS मुद्रा गैरोला

आईएएस अफसर मुद्रा गैरोला का घर उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग में है। वर्तमान में उनकी पूरी फैमिली दिल्ली में रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बचपन से ही टॉपर हैं मुद्रा गैरोला

मुद्रा गैरोला बचपन से ही टॉपर रही हैं। 10वीं में 96% और 12वीं में 97% रिजल्ट था। स्कूल में देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने उनका सम्मान किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

डॉक्टरी में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं मुद्रा गैरोला

बीडीएस से ग्रेजुएशन करते हुए मुद्रा गैरोला गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। दिल्ली में एमडीएस में एडमिशन लिया लेकिन पिता का सपना पूरा करने खुद का सपना अधूरा छोड़ दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

मुद्रा गैरोला ने बीच में छोड़ी पढ़ाई

पिता चाहते थे बेटी आईएएस अफसर बने। उनके सपने को पूरा करने मुद्रा ने एमडीएस की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर ही UPSC की तैयारी में जुट गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

पहली बार में इंटरव्यू राउंड तक पहुंची

2018 में मुद्रा गैरोला ने पहली बार सिविल सर्विस एग्जाम दिया, इंटरव्यू राउंड तक पहुंचीं। 2019 में भी इंटरव्यू दिया लेकिन सेलेक्ट नहीं हुईं।

Image credits: Instagram
Hindi

IAS मुद्रा गैरोला की रैंक

2020 में मुद्रा मेंस क्रैक नहीं कर पाईं। 2021 में पहली बार यूपीएससी में 165वीं रैंक लाकर आईपीएस अफसर बनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

5वें अटेम्प्ट में बनी IAS अफसर

IPS बनने के बाद मुद्रा रूकी नहीं। 2022 में 5वे अटेम्ट में उनकी 53वीं रैंक आई। वह आईएएस अफसर बनने में कामयाब रहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिता भी दे चुके हैं यूपीएससी एग्जाम

मुद्रा के पिता अरुण भी सिविल सर्विसेस एग्जाम पास कर आईएएस बनना चाहते थे। साल 1973 में एग्जाम भी दिया था लेकिन इंटरव्यू क्लीयर न कर सके थे।

Image credits: Instagram
Hindi

IAS मुद्रा गैरोला का सक्सेस मंत्र

मुद्रा गोयल कहती हैं कि सफलता का कोई एक फॉर्मूला नहीं होता है। स्ट्रेटजी बनाकर उसी पर फोकस्ड रहें और डिलिप्लीन से पढ़ाई करें।

Image credits: Instagram

आयुष्मान खुराना से अनन्या पांडे तक, कितने पढ़े-लिखे ड्रीम गर्ल 2 स्टार

कौन सी पढ़ाई कर पा सकते हैं लाखों-करोड़ों की सैलरी, जानें 10 कोर्स

ये हैं भारत की 20 फर्जी यूनिवर्सिटीज, गलती से ना करवाना यहां एडमिशन

ये हैं भारत की सबसे अधिक सैलरी वाली सरकारी नौकरियां