Hindi

ये हैं भारत की सबसे अधिक सैलरी वाली सरकारी नौकरियां

आज के यूथ में सरकारी नौकरी को लेकर चार्म तेजी से बढ़ रहा है। आइए देखें भारत की सबसे अधिक सैलरी वाली सरकारी नौकरियां कौन सी हैं।

Hindi

सरकारी नौकरी फर्स्ट प्रायरिटी

देश के ज्यादातर एलिजिबिल युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पहली प्राथमिकता है।

Image credits: social media
Hindi

सरकारी नौकरी से जुड़ी होती है रेपुटेशन

व्यक्ति की स्थित के साथ सरकारी नौकरी से उसकी रेपुटेशन भी जुड़ी होती है। 

Image credits: social media
Hindi

सर्वाधिक पेड सैलरी वाली जॉब देखें

आज आपको बताते हैं देश की सर्वाधिक सैलरी वाली जॉब के बारे में। जी हां सरकारी नौकरी के साथ बढ़िया पैकेज सभी को भाता है।

Image credits: social media
Hindi

Indian Administrative Service (IAS)

आईएएस की जॉब सबसे रेपुटेडेट होती है। IAS की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह औ 8 साल बाद 1,31,249 रुपये प्रति माह। 15.75 लाख प्रति वर्ष और मैक्सिमम सैलरी 2, 50 000 प्रति माह।

Image credits: social media
Hindi

Indian Forest Service (IFS)

आईएफएस (IFS) की शुरुआती सैलरी 56,100 प्रति माह विभिन्न भर्तियों के लिए होती है। युवाओं में आईएफएस की जॉब का काफी क्रेज है।  

Image credits: social media
Hindi

Indian Police Service (IPS)

IPS की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह है। 8 साल बाद 1,31,000 रुपये होती है। IPS का अधिकतम वेतन 15.75 रुपये प्रति वर्ष है, जबकि 2, 25,000 रुपये प्रति माह मैक्सिमम सैलरी है। 

Image credits: social media

दो-दो बार UPSC क्रैक करने वाली खूबसूरत IFS अफसर की सक्सेस स्टोरी

एक दिन में नहीं मिलती सक्सेस, जानें रतन टाटा की सफलता की खास बातें

CUET UG 2023 : टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कितने नंबर चाहिए?

यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को रूस से ऑफर, पूरी कर सकेंगे पढ़ाई