आज के यूथ में सरकारी नौकरी को लेकर चार्म तेजी से बढ़ रहा है। आइए देखें भारत की सबसे अधिक सैलरी वाली सरकारी नौकरियां कौन सी हैं।
देश के ज्यादातर एलिजिबिल युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पहली प्राथमिकता है।
व्यक्ति की स्थित के साथ सरकारी नौकरी से उसकी रेपुटेशन भी जुड़ी होती है।
आज आपको बताते हैं देश की सर्वाधिक सैलरी वाली जॉब के बारे में। जी हां सरकारी नौकरी के साथ बढ़िया पैकेज सभी को भाता है।
आईएएस की जॉब सबसे रेपुटेडेट होती है। IAS की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह औ 8 साल बाद 1,31,249 रुपये प्रति माह। 15.75 लाख प्रति वर्ष और मैक्सिमम सैलरी 2, 50 000 प्रति माह।
आईएफएस (IFS) की शुरुआती सैलरी 56,100 प्रति माह विभिन्न भर्तियों के लिए होती है। युवाओं में आईएफएस की जॉब का काफी क्रेज है।
IPS की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह है। 8 साल बाद 1,31,000 रुपये होती है। IPS का अधिकतम वेतन 15.75 रुपये प्रति वर्ष है, जबकि 2, 25,000 रुपये प्रति माह मैक्सिमम सैलरी है।