ये हैं भारत की सबसे अधिक सैलरी वाली सरकारी नौकरियां
आज के यूथ में सरकारी नौकरी को लेकर चार्म तेजी से बढ़ रहा है। आइए देखें भारत की सबसे अधिक सैलरी वाली सरकारी नौकरियां कौन सी हैं।
Education Jul 31 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
सरकारी नौकरी फर्स्ट प्रायरिटी
देश के ज्यादातर एलिजिबिल युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पहली प्राथमिकता है।
Image credits: social media
Hindi
सरकारी नौकरी से जुड़ी होती है रेपुटेशन
व्यक्ति की स्थित के साथ सरकारी नौकरी से उसकी रेपुटेशन भी जुड़ी होती है।
Image credits: social media
Hindi
सर्वाधिक पेड सैलरी वाली जॉब देखें
आज आपको बताते हैं देश की सर्वाधिक सैलरी वाली जॉब के बारे में। जी हां सरकारी नौकरी के साथ बढ़िया पैकेज सभी को भाता है।
Image credits: social media
Hindi
Indian Administrative Service (IAS)
आईएएस की जॉब सबसे रेपुटेडेट होती है। IAS की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह औ 8 साल बाद 1,31,249 रुपये प्रति माह। 15.75 लाख प्रति वर्ष और मैक्सिमम सैलरी 2, 50 000 प्रति माह।
Image credits: social media
Hindi
Indian Forest Service (IFS)
आईएफएस (IFS) की शुरुआती सैलरी 56,100 प्रति माह विभिन्न भर्तियों के लिए होती है। युवाओं में आईएफएस की जॉब का काफी क्रेज है।
Image credits: social media
Hindi
Indian Police Service (IPS)
IPS की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह है। 8 साल बाद 1,31,000 रुपये होती है। IPS का अधिकतम वेतन 15.75 रुपये प्रति वर्ष है, जबकि 2, 25,000 रुपये प्रति माह मैक्सिमम सैलरी है।