Education

साड़ी से जुड़े सवाल का जवाब देकर IAS बनी यह लड़की, जानें सक्सेस मंत्र

Image credits: Instagram

IAS श्रेष्ठा श्री एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

11वीं और 12वीं की पढ़ाई डीएवी से करने के बाद दिल्ली के मिरांडा हाउस से बीए की पढ़ाई। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से मास्टर्स पूरा किया।

Image credits: Instagram

UPSC में श्रेष्ठा श्री के मुख्य विषय

ग्रेजुएशन के साथ ही श्रेष्ठा श्री ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस उनके मुख्य विषय थे। इससे जुड़े सवाल भी इंटरव्यू में पूछे गए थे।

Image credits: Instagram

आईएएस श्रेष्ठा श्री का UPSC इंटरव्यू

यूपीएससी इंटरव्यू से 30 मिनट पहले ही श्रेष्‍ठा श्री वहां पहुंच गई थीं। कैजुअल बातचीत के साथ इंटरव्‍यू की शुरुआत हुई। कैंडिडेट की पर्सनैलिटी चेक की जाती है।

Image credits: Instagram

कितनी देर चला श्रेष्ठा श्री यूपीएससी इंटरव्यू

श्रेष्ठा श्री ने बताया कि कैंडिडेट को कंफर्टेबल फील करवाने के लिए सबसे पहले उनसे हल्के सवाल पूछे जाते हैं। उनका इंटरव्यू 25 से 30 मिनट तक चला था।

Image credits: Instagram

यूपीएससी इंटरव्यू श्रेष्ठा श्री के मार्क्स

श्रेष्ठा श्री का इंटरव्य काफी देर तक चला था। जब रिजल्ट आया तब यूपीएससी इंटरव्यू में उनके कुल मार्क्स 190 थे। इंटरव्यू में ये स्कोर को काफी अच्छा माना जाता है।

Image credits: Instagram

UPSC इंटरव्यू में श्रेष्ठा श्री से क्या पूछा गया

इंटरव्यू में श्रेष्‍ठा श्री से उनकी साड़ी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। एक पैनलिस्‍ट ने पूछा- आपने जो साड़ी पहनी है, वह कौन सी है?

Image credits: Instagram

साड़ी से जुड़ा सवाल, IAS श्रेष्ठा श्री का जवाब

श्रेष्‍ठा को इस सवाल का जवाब नहीं पता था। हालांकि, उन्होंने जवाब दिया और कहा- 'मैं साड़ी के बारे में ज्यादा नहीं जानती। इसका मटीरियल सिल्क है, जो काफी खूबसूरत है।'

Image credits: Instagram

यूपीएससी में श्रेष्ठा श्री की रैंक

धनबाद की रहने वाली श्रेष्ठा श्री को यूपीएससी में सफलता पाने में दो साल लगे थे। उनका प्री-मेंस और इंटरव्यू तीनों अच्छा गया था। जब रिजल्ट आया तो उनकी 444वीं रैंक थी।

Image credits: Instagram

IAS श्रेष्ठा श्री का सक्सेस मंत्र

यूपीएससी की तैयारी करने वालों से श्रेष्ठा श्री कहतती हैं कि अखबार पढ़ें, NCERT की किताबों पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें और रिविजन पर पूरा ध्यान दें।

Image credits: Instagram