संजीव बिखचंदानी ने एक्स पर CRED के कुणाल शाह के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि जब कुणाल शाह युवा थे तो उन्होंने अजीब नौकरियां कीं।
एक्स पर संजीव बिखचंदानी शेयर करते हुए लिखा दिल्ली में एक कॉफी शॉप में कुणाल शाह से मिले। वहां उन्हें कुणाल शाह के बारे में जो पता चला उसके बाद उन्होंने उनके जज्बे को सलाम किया।
आईआईटी, आईआईएम की दुनिया में कुणाल शाह ने मुंबई के विल्सन कॉलेज से दर्शनशास्त्र में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसका कारण 12वीं में उनके खराब मार्क्स या रुचि नहीं थे।
कुणाल शाह ने दर्शनशास्त्र की पढ़ाई इसलिए की क्योंकि उनका परिवार दिवालिया हो गया था और उन्हें पूरे समय डिलीवरी बॉय और डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करना पड़ा।
ऐसे समय में दर्शनशास्त्र ही एकमात्र ऐसा विषय था जिसकी कक्षाएं कॉलेज में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होती थीं।
परिवार की कठिन वित्तीय स्थिति के कारण छोटी उम्र से कमाने लगे। 16 साल की उम्र से मैं छोटे-मोटे काम करके इकोनॉमिकली इंडिपेंडेंट हुए। घर के बाहर एक साइबर कैफे भी चलाया।
कुणाल शाह CRED से प्रति माह ₹15,000 का वेतन लेते हैं क्योंकि उनका मानना है कि जब तक फिनटेक कंपनी प्राफिटेबल नहीं हो जाती, तब तक उन्हें बड़ा वेतन नहीं लेना चाहिए।