Hindi

SC की फटकार:आसमान छूती फीस लेते हैं कोचिंग सेंटर्स, नहीं देते सुरक्षा

Hindi

कोचिंग सेंटर्स में छात्रों की सेफ्टी के साथ खिलवाड़

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के कोचिंग सेंटर्स में छात्रों की सेफ्टी से किये जा रहे खिलवाड़ को लेकर सख्त हो गया है। मामले में फटकार लगाते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है।

Image credits: social media
Hindi

सुरक्षा कारणों से हुई राउ आईएस कोचिंग में 3 यूपीएससी छात्रों की मौत

हाल ही में दिल्ली के राउ आईएस कोचिंग में यूपीएससी की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की बेसमेंट में पानी भर जाने से मौत हो गई। जिसके बाद गुस्से में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Image credits: social media
Hindi

एक कोचिंग बिल्डिंग में आग लगने से घायल हाे गये थे कई छात्र

वहीं इससे पहले जून 2023 में दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग में आग लगने से कई छात्रों के घायल होने की घटना सामने आई थी। 

Image credits: social media
Hindi

फायर सेफ्टी रूल फॉलो नहीं करने वाले कोचिंग को बंद करें

कोचिंग सेंटर में आग लगने के मामले पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने इस साल मई में आदेश दिया था कि जो कोचिंग संस्थान फायर सेफ्टी रूल्स फॉलो नहीं कर रहे उन्हें बंद कर दिया जाए।

Image credits: GOOGLE
Hindi

कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पहुंचा सुप्रीम कोर्ट तो जज हुए हैरान

आदेश के खिलाफ कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया नाम का संगठन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। जस्टिस सूर्यकांत और उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने हैरानी जताई कि आदेश का पालन के बजाय संगठन SC आ गया।

Image credits: Freepik
Hindi

कोचिंग फेडरेशन पर 1 लाख रुपए का हर्जाना

मामले में जजों ने वकील की कोई दलील नहीं सुनी और फटकार लगाते हुए कोचिंग फेडरेशन पर 1 लाख रुपए का हर्जाना लगा दिया। 

Image credits: Freepik
Hindi

सुरक्षा कारणों से जान गंवा रहे कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र

मामले में जजों ने हाल ही में हुए राजिंदर नगर कोचिंग हादसे का उल्लेख किया। कहा, हमने देखा है कि किस तरह अपना भविष्य बनाने के लिए मेहनत कर रहे छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Image credits: social media
Hindi

छात्रों से आसमान छूती फीस लेते हैं और फिर भी सुरक्षा नहीं देते

कोर्ट ने कहा कि कोचिंग अभ्यर्थियों से आसमान छूती फीस लेते हैं और फिर भी उन्हें सुरक्षित माहौल नहीं दे पाते। सेंटर्स में ढंग का वेंटिलेशन और सुरक्षित एंट्रेस और एग्जिट होना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बन गए

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बन गए हैं। अगर सुरक्षा मानक पूरे न कर सकें तो उन्हें ऑनलाइन चलाना बेहतर होगा। मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी।

Image credits: Freepik

जुलाई 2024 Tec layoffs 10000 पार, इन बड़ी कंपनियों ने की छंटनी, List

IAS स्मिता सभरवाल की 12वीं बोर्ड की मार्कशीट वायरल, हैरान कर देगा नंबर

खूबसूरत महारानी राधिकाराजे का इस वजह से साधारण बीता बचपन, DU से पढ़ी

कितनी पढ़ी-लिखी हैं Bigg Boss OTT 3 विनर सना मकबूल?