सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता हैं। पूरे सीजन में एक्ट्रेस बहुत एक्टिव रहीं रही और ट्राॅफी अपने नाम कर ली। सना को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला।
सना मकबूल का जन्म 13 जून 1993 को बॉम्बे, महाराष्ट्र में हुआ। सना के पिता का नाम मकबूल खान है, उनकी मां मलयाली हैं। बड़ी बहन शफा नईम खान बिजनेसवुमन हैं।
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई पब्लिक स्कूल से पूरी की। फिर मुंबई, महाराष्ट्र के आर. डी. नेशनल कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। यहीं उनकी रुचि मॉडलिंग और एक्टिंग में हुई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सना मकबूल अपने स्कूल के दिनों में पैसों के लिए पढ़ाई के साथ बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी, तब वह हर स्टूडेंट से 100-200 रुपये लेती थीं।
सना मकबूल को 15 साल की उम्र में पहला ऐड मिला था। जिसके बदले में उन्हें 10 हजार रुपये पेमेंट किये गये थे। आज सना मकबूल की नेट वर्थ करीब 2 करोड़ है।
सना मकबूल ने 2009 में एमटीवी रियलिटी शो स्कूटी टीन दिवा से टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी। 2012 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में फेमिना मिस ब्यूटिफुल स्माइल का टाइटल जीता था।
सना मकबूल ईशान: सपनों को आवाज दे, कितनी मोहब्बत है 2, इस प्यार को क्या नाम दूं और आदत से मजबूर जैसे कई डेली सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
टेलीविजन के अलावा, वह दिक्कुलु चुडाकु रामय्या (तेलुगु), मामा ओ चंदामामा (तेलुगु) और रंगून (तमिल) जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं।
सना मकबूल तमिल फिल्म कधल कंडीशंस अप्लाई में नजर आएंगी। अरविंद आर द्वारा निर्देशित फिल्म में महत राघवेंद्र, वेंकट प्रभु और मोनाबल भी हैं।