Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं Bigg Boss OTT 3 विनर सना मकबूल?

Hindi

बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल

सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता हैं। पूरे सीजन में एक्ट्रेस बहुत एक्टिव रहीं रही और ट्राॅफी अपने नाम कर ली। सना को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉम्बे, महाराष्ट्र में जन्म

सना मकबूल का जन्म 13 जून 1993 को बॉम्बे, महाराष्ट्र में हुआ। सना के पिता का नाम मकबूल खान है, उनकी मां मलयाली हैं। बड़ी बहन शफा नईम खान बिजनेसवुमन हैं। 

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

सना मकबूल के पास ग्रेजुएशन की डिग्री

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई पब्लिक स्कूल से पूरी की। फिर मुंबई, महाराष्ट्र के आर. डी. नेशनल कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। यहीं उनकी रुचि मॉडलिंग और एक्टिंग में हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कूल के दिनों में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सना मकबूल अपने स्कूल के दिनों में पैसों के लिए पढ़ाई के साथ बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी, तब वह हर स्टूडेंट से 100-200 रुपये लेती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

सना मकबूल नेट वर्थ

सना मकबूल को 15 साल की उम्र में पहला ऐड मिला था। जिसके बदले में उन्हें 10 हजार रुपये पेमेंट किये गये थे। आज सना मकबूल की नेट वर्थ करीब 2 करोड़ है।

Image credits: Instagram
Hindi

एमटीवी रियलिटी शो से टेलीविजन करियर की शुरुआत

सना मकबूल ने 2009 में एमटीवी रियलिटी शो स्कूटी टीन दिवा से टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी। 2012 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में फेमिना मिस ब्यूटिफुल स्माइल का टाइटल जीता था।

Image credits: Instagram
Hindi

कई टीवी सीरियल्स में कर चुकी हैं काम

सना मकबूल ईशान: सपनों को आवाज दे, कितनी मोहब्बत है 2, इस प्यार को क्या नाम दूं और आदत से मजबूर जैसे कई डेली सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्मों में भी किया काम

टेलीविजन के अलावा, वह दिक्कुलु चुडाकु रामय्या (तेलुगु), मामा ओ चंदामामा (तेलुगु) और रंगून (तमिल) जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं।

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

सना मकबूल की आने वाली फिल्म

सना मकबूल तमिल फिल्म कधल कंडीशंस अप्लाई में नजर आएंगी। अरविंद आर द्वारा निर्देशित फिल्म में महत राघवेंद्र, वेंकट प्रभु और मोनाबल भी हैं।

Image credits: Sana Makbul/instagram

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से पहले ये 4 भारतीय भी जा चुके हैं स्पेस

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला कौन हैं, NDA पूर्व छात्र की अंतरिक्ष उड़ान

कितनी है खान सर की कोचिंग की फीस? कोर्स वाइज पूरी लिस्ट

Super 30: आनंद कुमार ने क्यों कहा- 10 साल में बंद हो जाएंगे 90% कोचिंग