Hindi

कितनी है खान सर की कोचिंग की फीस? कोर्स वाइज पूरी लिस्ट

Hindi

खान सर करोड़ों स्टूडेंट्स के फेवरेट टीचर

पटना वाले खान सर प्रतियोगिता परीक्षा, बोर्ड की तैयारी कर रहे करोड़ों स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। पढ़ाने और समझाने का उनका सरल अंदाज छात्रों को खूब भाता है। 

Image credits: social media
Hindi

इंस्टिट्यूट खान जीएस रिसर्च सेंटर पर छापे

लेकिन इन दिनों खान सर पढ़ाने के निराले अंदाज के कारण नहीं बल्कि अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट खान जीएस रिसर्च सेंटर पर पड़े छापे के कारण सुर्खियों में हैं।

Image credits: social media
Hindi

खान सर के कोचिंग सेंटर पर छापेमारी में सामने आई कमियां

पटना स्थित खान सर के कोचिंग सेंटर पर छापेमारी में एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर की टीम को कई कमियां मिलीं। वहीं जरूरी कागजात सौंपने के लिए खान सर ने कुछ दिनों का समय मांगा है।

Image credits: social media
Hindi

खान सर की कोचिंग में UPSC, BPSC, 10वीं-12वीं बोर्ड, जेईई की तैयारी

खान सर के कोचिंग संस्थान में UPSC, BPSC, 10वीं-12वीं बोर्ड, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड तक की तैयारी कराई जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खान सर कोर्स वाइज कितनी फीस लेते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खान सर की यूपीएससी कोचिंग फीस कितनी है?

यूपीएससी कोचिंग की फीस सामान्य अध्ययन (जीएस) पेपर के लिए ₹79,500 से ₹1,00,000 तक है। इसमें यूपीएससी जीएस प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तैयारी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

खान सर की बीपीएससी कोचिंग फीस कितनी है?

बीपीएससी कोचिंग की फीस ₹20,000 से ₹30,000 तक है। इसमें BPSC प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू की तैयारी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

खान सर 11वीं और 12वीं बोर्ड कोचिंग के लिए कितनी फीस लेते हैं?

11वीं और 12वीं बोर्ड कोचिंग की फीस ₹25,000 से ₹30,000 तक है। इसमें बोर्ड परीक्षा और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

खान सर की आईआईटी जेईई कोचिंग फीस कितनी?

खान सर के कोचिंग सेंटर में आईआईटी जेईई की तैयारी कराने की फीस ₹25,000 से ₹30,000 तक है। इसमें जेईई मेन्स और एडवांस्ड परीक्षाओं की तैयारी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

ऑप्शनल सब्जेक्ट की खान सर कोचिंग की फीस कितनी

वैकल्पिक विषयों की कोचिंग फीस₹20,000 से ₹40,000 है। इसमें इतिहास,समाजशास्त्र और पीएसआईआर जैसे विषयों की तैयारी शामिल है। फीस स्ट्रक्चर में समय, स्थान के आधार पर चेंजेज हो सकते हैं।

Image credits: social media

Super 30: आनंद कुमार ने क्यों कहा- 10 साल में बंद हो जाएंगे 90% कोचिंग

इस राज्य में 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम सबसे टफ, नहीं होते आसान क्वेश्चन

ये 10 बड़ी गलतियां कर पूजा खेडकर ने डुबो दिया खुद का करियर

यूसुफ डिकेक कौन है? पेरिस ओलंपिक में दिखाया यूनिक गेम, बने सेंसेशन