पटना वाले खान सर प्रतियोगिता परीक्षा, बोर्ड की तैयारी कर रहे करोड़ों स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। पढ़ाने और समझाने का उनका सरल अंदाज छात्रों को खूब भाता है।
लेकिन इन दिनों खान सर पढ़ाने के निराले अंदाज के कारण नहीं बल्कि अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट खान जीएस रिसर्च सेंटर पर पड़े छापे के कारण सुर्खियों में हैं।
पटना स्थित खान सर के कोचिंग सेंटर पर छापेमारी में एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर की टीम को कई कमियां मिलीं। वहीं जरूरी कागजात सौंपने के लिए खान सर ने कुछ दिनों का समय मांगा है।
खान सर के कोचिंग संस्थान में UPSC, BPSC, 10वीं-12वीं बोर्ड, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड तक की तैयारी कराई जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खान सर कोर्स वाइज कितनी फीस लेते हैं।
यूपीएससी कोचिंग की फीस सामान्य अध्ययन (जीएस) पेपर के लिए ₹79,500 से ₹1,00,000 तक है। इसमें यूपीएससी जीएस प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तैयारी शामिल है।
बीपीएससी कोचिंग की फीस ₹20,000 से ₹30,000 तक है। इसमें BPSC प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू की तैयारी शामिल है।
11वीं और 12वीं बोर्ड कोचिंग की फीस ₹25,000 से ₹30,000 तक है। इसमें बोर्ड परीक्षा और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शामिल है।
खान सर के कोचिंग सेंटर में आईआईटी जेईई की तैयारी कराने की फीस ₹25,000 से ₹30,000 तक है। इसमें जेईई मेन्स और एडवांस्ड परीक्षाओं की तैयारी शामिल है।
वैकल्पिक विषयों की कोचिंग फीस₹20,000 से ₹40,000 है। इसमें इतिहास,समाजशास्त्र और पीएसआईआर जैसे विषयों की तैयारी शामिल है। फीस स्ट्रक्चर में समय, स्थान के आधार पर चेंजेज हो सकते हैं।