Hindi

इस राज्य में 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम सबसे टफ, नहीं होते आसान क्वेश्चन

Hindi

भारत के किस राज्य का बोर्ड एग्जाम सबसे कठिन

भारत के कुछ राज्यों में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के क्वेश्चन पेपर इस तरह से सेट होते हैं कि उनके क्वेश्चन का लेवल कठिन से मीडियम तक रह जाता है। आसान क्वेश्चन होते ही नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

17 स्कूल शिक्षा बोर्डों के क्वेश्चन पेपर का एनालिसिस

NCERT के तहत एक स्टैंडर्ड सेटिंग बॉडी PARAKH की ओर देश के 17 स्कूल शिक्षा बोर्डों के अंग्रेजी और गणित के क्वेश्चन पेपर का विश्लेषण किया गया है। 

Image credits: Getty
Hindi

कौन सा राज्य सेट करता है सबसे टफ क्वेश्चन पेपर

इस विश्लेषण के बाद परख ने बताया कि देश का कौन-सा राज्य 10वीं और 12वीं बोर्ड में सबसे टफ क्वेश्चन पेपर सेट करता है।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे टफ क्वेश्चन पेपर सेट करने वाले 5 राज्य

रिपोर्ट में 5 ऐसे राज्यों के बारे में बताया गया है जो बोर्ड परीक्षा में सबसे कठिन क्वेश्चन पेपर सेट करते हैं। इसमें त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अन्य राज्यों की तुलना में कठिन प्रश्न

इन पाचों राज्यों में छात्रों को कक्षा 10 और 12 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं में अपेक्षाकृत कठिन क्वेश्चन पेपर मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे टफ एग्जाम लेता है त्रिपुरा बोर्ड

परख की रिपोर्ट के अनुसार त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन में 'कठिन' प्रश्नों का अनुपात सबसे अधिक (66.6%) था। यानि यह राज्य सबसे कठिन बोर्ड एग्जाम लेता है।

Image credits: Getty
Hindi

दूसरा सबसे टफ एग्जाम महाराष्ट्र बोर्ड का

इसके बाद महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (53.57%), गोवा बोर्ड (44.66%), छत्तीसगढ़ बोर्ड (44.44%) और पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (33.33%) का स्थान था।

Image credits: Getty
Hindi

पांच राज्यों में छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर

इन पांच बोर्डों में से छत्तीसगढ़ के छात्र अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में थे क्योंकि उनके पेपर में 'आसान' प्रश्नों का अनुपात समान (47.62%) था।

Image credits: Getty
Hindi

गोवा बोर्ड में एक भी आसान क्वेश्चन नहीं

गोवा में 'कठिन' प्रश्नों के अलावा, केवल 'मध्यम' स्तर के प्रश्न (55.34%) थे और कोई भी 'आसान' नहीं था। महाराष्ट्र में 'आसान', 'कठिन' और 'मध्यम' प्रश्नों का अनुपात समान था।

Image Credits: Getty