कितने पढ़े-लिखे हैं स्वप्निल कुसाले, रेलवे TC का ओलंपिक में लगा निशाना
Education Aug 01 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया ओलंपिक में तीसरा मेडल
स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मेन्स फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। और इसके साथ ही भारत को ओलंपिक का तीसरा मेडल मिला।
Image credits: Getty
Hindi
कौन हैं स्वप्निल कुसाले
स्वप्निल कुसाले का जन्म 6 अगस्त 1995 में हुआ था। वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कंबलवाड़ी गांव के रहने वाले हैं।
Image credits: Getty
Hindi
भोंसला मिलिट्री कॉलेज से पढ़ाई, रेलवे टीसी की नौकरी
वह साल 2015 से रेलवे टीसी के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने भोंसला मिलिट्री कॉलेज, नासिक, महाराष्ट्र से अपनी पढ़ाई पूरी की है।
Image credits: Getty
Hindi
पिता स्कूल टीचर, मां सरपंच
स्वप्निल कुसाले के पिता सुरेश कुसाले और भाई दोनों स्कूल टीचर हैं जबकि मां गांव की सरपंच हैं।
Image credits: Getty
Hindi
महाराष्ट्र के प्राथमिक क्रीड़ा प्रबोधिनी में दाखिला
स्वाप्निल को बचपन से ही शूटिंग का शौक था। उनके इंट्रेस्ट को देखते हुए पिता ने महाराष्ट्र के प्राथमिक क्रीड़ा प्रबोधिनी में उनका दाखिला कराया। जहां उन्हें शुरुआती ट्रेनिंग मिली।
Image credits: Getty
Hindi
गोली खरीदने के नहीं थे पैसे
जब स्वप्निल ने शूटिंग को करियर के रूप में चुना था, तब उनके पास गोली खरीदने तक के पैसे नहीं थे। कमजोर आर्थिक स्थित के बावजूद पिता ने बेटे के सपने को पूरा करने की पूरी कोशिश की।
Image credits: Getty
Hindi
दीपाली देशपांडे हैं स्वप्निल कुसाले की कोच
साल 2009 से निशानेबाजी कर रहे स्वाप्निल को 2013 में लक्ष्य स्पोर्ट्स से स्पॉन्सशिप मिल गई। जिसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखना पड़ा। उनके कोच का नाम दीपाली देशपांडे है।