Hindi

नारायण मूर्ति: 10 हजार उधार से Infosys की शुरुआत, आज 37000 Cr के मालिक

Hindi

उधार के पैसे से हुई थी इंफोसिस की शुरुआत

इंफोसिस को फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने कंपनी की शुरुआत के लिए 10 हजार रुपये उधार लिये थे। उधार के पैसे से शुरू इंफोसिस आज देश की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी है।

Image credits: social media
Hindi

रिस्क लेकर सुधा मूर्ति ने बचत के पैसे दिये उधार

इंफोसिस शुरू करने के लिए नारायण मूर्ति को उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने अपनी बचत के 10 हजार रुपये उधार दिये थे। तब उन्होंने यह पैसे देकर बड़ा रिस्क लिया था। 

Image credits: Wikipedia
Hindi

पहले एक कंपनी में मिल चुकी थी असफलता

कर्ज देना सुधा मूर्ति के लिए बड़ा रिस्क इसलिए था क्योंकि इंफोसिस से पहले भी नारायण मूर्ति ने एक कंपनी सॉफ्ट्रॉनिक्स की शुरुआत की थी लेकिन उसमें उन्हें असफलता मिली थी। 

Image credits: Social media
Hindi

इंफोसिस की शुुरुआत को लेकर सुधा मूर्ति के मन में था संदेह

सुधा मूर्ति का मानना था कि जब दोनों अच्छी सैलरी वाली नौकरी कर रहे हैं तो कंपनी शुरू करने की क्या जरूरत, तब नारायण मूर्ति ने आश्वासन दिया कि वे उनकी मंजूरी के बिना आगे नहीं बढ़ेंगे।

Image credits: Social media
Hindi

नारायण मूर्ति की 37000 करोड़ की संपत्ति

आज सुधा मूर्ति से उधार लिये 10 हजार रुपये से नारायण मूर्ति 37000 करोड़ की संपत्ति बना चुके हैं। 7 को-फाउंडर के साथ शुरू इंफोसिस आज भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी है। 

Image credits: Social media
Hindi

IIT कानपुर से पढ़ाई

नारायण मूर्ति का जन्म 20 अगस्त 1946 को मैसूर के मध्यवर्गीय परिवार हुआ था। मैसूर यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक पूरा किया। फिर IIT कानपुर से मास्टर डिग्री ली।

Image credits: Social media
Hindi

कम सैलरी के कारण सुधा मूर्ति के पिता ने शादी की नहीं दी मंजूरी

पढ़ाई पूरी करने के बाद आईआईएम अहमदाबाद में रिसर्च एसोसिएट के रूप में करियर की शुरुआत की। सुधा मूर्ति के पिता ने पहले कम सैलरी के कारण बेटी की शादी उनसे करने से मना कर दिया था।

Image credits: Social media
Hindi

कैसे मिली सुधा मूर्ति से शादी की मंजूरी

फिर जब नारायण मूर्ति पाटनी कंप्यूटर्स में मैनेजर बने तब सुधा मूर्ति के पिता ने उनसे बेटी की शादी के लिए हामी भरी। 10 फरवरी 1978 को दोनों विवाह के बंधन में बंधे।

Image credits: fortune
Hindi

बड़े बिजनेसमैन में शामिल नारायण मूर्ति का नाम

नारायण मूर्ति आज देश ही नहीं दुनिया के बड़े बिजनेसमैन में शामिल हैं। सुधा और नारयण मूर्ति के दो बच्चे हैं। बेटी अक्षता मूर्ति और बेटा रोहन मूर्ति।

Image Credits: Social Media