Hindi

IAS से इस्तीफे के बाद, विकास दिव्यकीर्ति इस जॉब के लिए हुए थे रिजेक्ट

Hindi

विकास दिव्यकीर्ति पहले प्रयास में बने IAS

पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनने वाले विकास दिव्यकीर्ति की पोस्टिंग गृह मंत्रालय के राजभाषा डिपार्टमेंट में सेक्शन ऑफिसर के तौर पर हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

विकास दिव्यकीर्ति ने क्यों छोड़ी आईएएस की नौकरी

लेकिन कुछ ही महीने में उन्होंने यह कहते हुए अपने आईएएस पोस्ट से इस्तीफा दे दिया कि उन्हें इस नौकरी में मजा नहीं आ रहा है।

Image credits: social media
Hindi

शिवाजी कॉलेज में लेक्चरर पोस्ट के लिए हुए रिजेक्ट

आईएएस के पद से इस्तीफे के बाद उन्होंने डीयू के शिवाजी कॉलेज में लेक्चरर पोस्ट के लिए अप्लाई किया लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे शुरू हुआ दृष्टि आईएएस कोचिंग

लेक्चरर के लिए रिजेक्ट होने के बाद ही उन्होंने IAS कोचिंग दृष्टि की शुरुआत की। दोस्तों से 15 हजार उधार लिए, किराये पर कुर्सियां और कमरा लेकर 15 कैंडिडेट के साथ सफर शुरू हुआ।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ाने के सरल तरीके ने स्टूडेंट्स के बीच बनाया पॉपुलर

उनके पढ़ाने और समझाने का सरल अंदाज स्टूडेंट्स को खूब भाया और आज दृष्टि आईएएस को यूपीएससी की तैयारी कराने वाले देश के सबसे लोकप्रिय संस्थानों में गिना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

DU से पढ़ाई, कई विषयों में डिग्री

विकास दिव्यकीर्ति का जन्म हरियाणा में हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर, भिवानी से स्कूली शिक्षा ली। फिर DU के जाकिर हुसैन कॉलेज से इतिहास में बीए, हिंदी साहित्य और समाजशास्त्र में एमए किया।

Image credits: social media
Hindi

हिंदी अनुवाद में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री

उन्होंने एम.फिल, एलएलबी और पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है। अंग्रेजी से हिंदी ट्रांसलेशन में पीजी किया है।

Image credits: social media
Hindi

विकास दिव्यकीर्ति की फैमिली में कौन-कौन

विकास दिव्यकीर्ति के पिता रोहतक के एक कॉलेज में हिंदी पढ़ाते थे। मां भिवानी में स्कूल टीचर थीं। दिव्यकीर्ति के दो भाई हैं, एक अमेरिका में इंजीनियर हैं। दूसरे CBI में DIG हैं।

Image credits: social media
Hindi

डॉ. तरुणा वर्मा से शादी, एक बेटा

विकास दिव्यकीर्ति ने डॉ. तरुणा वर्मा से शादी की है। वो कोचिंग संस्थान दृष्टि- द विजन की एमडी हैं। कपल का एक बेटा है, जिसका नाम सत्विक दिव्यकीर्ति है।

Image credits: social media

कितने पढ़े-लिखे हैं सरबजोत सिंह, पिता नहीं चाहते थे शूटिंग करे बेटा

सरबजोत सिंह: किसान के बेटे ने पेरिस ओलंपिक में किया कमाल, जीता ब्रॉन्ज

Night Study Benefits: रात को पढ़ाई करने की आदत क्यों है बेहतर, 10 कारण

जिस rau ias कोचिंग में हुई 3 छात्रों की मौत, उसका मालिक कौन, फीस कितनी