जिस rau ias कोचिंग में हुई 3 छात्रों की मौत, उसका मालिक कौन, फीस कितनी
Education Jul 29 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
3 छात्रों तान्या सोनी, श्रेया यादव और नेवीन डाल्विन की मौत
दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी घुसने के बाद 3 छात्रों तान्या सोनी, श्रेया यादव और नेवीन डाल्विन की मौत हो गई। मामले में छात्र कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
राव आईएएस कोचिंग का मालिक कौन?
raus coaching संस्थान 70 साल पुराना है। इसकी शुरुआत 1935 डॉ एस राव ने कुछ छात्रों को पॉलिटिकल साइंस पढ़ाने से की थी। अब यहां सिविल सर्विसेज की तैयारी कराई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
बेंगलुरु और राजस्थान में भी ब्रांच
आज राव कोचिंग छात्रों के बीच काफी फेमस है। दिल्ली के अलावा बेंगलुरु और राजस्थान में इसके कई ब्रांच हैं। जिसमें 200 स्टाफ काम करते हैं।
Image credits: GOOGLE
Hindi
अभिषेक गुप्ता हैं CEO
राव आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग के CEO अभिषेक गुप्ता हैं। वह साल 2009 से ही संस्थान के जुड़े हैं। उन्होंने शहीद सुखदेव कॉलेज से पढ़ाई की है।
Image credits: social media
Hindi
राव IAS कोचिंग की कितनी है फीस?
राव आईएएस कोचिंग की फीस कोर्स वाइज अलग-अलग है। जिसमें जनरल स्टडीज के ऑफलाइन फाउंडेशन कोर्स की फीस एक लाख 75 हजार रुपये है। इसमें लाइव ऑनलाइन कोर्स की फीस 95,500 रुपये है।
Image credits: social media
Hindi
राव आईएएस कोचिंग में ऑप्शनल मेंस फाउंडेशन कोर्स की फीस
सीसैट फाउंडेशन कोर्स की फीस 18,500 रुपये है और ऑनलाइन कोर्स की फीस 12,500 रुपये है। ऑप्शनल मेंस फाउंडेशन कोर्स की फीस 55,500 रुपये है, इसमें ऑनलाइन कोर्स की फीस 45,500 रुपये है।
Image credits: social media
Hindi
कैसे हुई तीनों यूपीएससी एस्पिरेंट की मौत
तान्या सोनी, श्रेया यादव और नेवीन डाल्विन की मौत उस समय हो गई जब वे राव IAS कोचिंग के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे और अचानक वहां पानी भर गया। जिसमें वे फंस गये।