दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी घुसने के बाद 3 छात्रों तान्या सोनी, श्रेया यादव और नेवीन डाल्विन की मौत हो गई। मामले में छात्र कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
raus coaching संस्थान 70 साल पुराना है। इसकी शुरुआत 1935 डॉ एस राव ने कुछ छात्रों को पॉलिटिकल साइंस पढ़ाने से की थी। अब यहां सिविल सर्विसेज की तैयारी कराई जाती है।
आज राव कोचिंग छात्रों के बीच काफी फेमस है। दिल्ली के अलावा बेंगलुरु और राजस्थान में इसके कई ब्रांच हैं। जिसमें 200 स्टाफ काम करते हैं।
राव आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग के CEO अभिषेक गुप्ता हैं। वह साल 2009 से ही संस्थान के जुड़े हैं। उन्होंने शहीद सुखदेव कॉलेज से पढ़ाई की है।
राव आईएएस कोचिंग की फीस कोर्स वाइज अलग-अलग है। जिसमें जनरल स्टडीज के ऑफलाइन फाउंडेशन कोर्स की फीस एक लाख 75 हजार रुपये है। इसमें लाइव ऑनलाइन कोर्स की फीस 95,500 रुपये है।
सीसैट फाउंडेशन कोर्स की फीस 18,500 रुपये है और ऑनलाइन कोर्स की फीस 12,500 रुपये है। ऑप्शनल मेंस फाउंडेशन कोर्स की फीस 55,500 रुपये है, इसमें ऑनलाइन कोर्स की फीस 45,500 रुपये है।
तान्या सोनी, श्रेया यादव और नेवीन डाल्विन की मौत उस समय हो गई जब वे राव IAS कोचिंग के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे और अचानक वहां पानी भर गया। जिसमें वे फंस गये।