देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC पास करने का सपना सजाये, हर साल लाखों छात्र मोटी फीस भर कर कोचिंग में एडमिशन लेते हैं। लेकिन जब कोचिंग ही ऐसे छात्र की मौत की वजह बन जाये तो?
RAU's IAS कोचिंग सेंटर में कुछ ऐसा ही हुआ। वहां बेसमेंट में बनी लाईब्रेरी में अचानक बारिश का पानी भर गया जिसमें डूबकर तीन छात्रों की मौत हो गई। जिसमें एक तान्या सोनी भी थी।
तान्या सोनी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा थी और आईएएस बनने का सपने लिए दिल्ली के RAU's IAS कोचिंग में शामिल हुई थी।
तान्या सोनी डीयू के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी और डेढ़ महीने पहले कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया था।
25 वर्षीय महिला तान्या सोनी तेलंगाना के सिकंदराबाद की रहने वाली थीं और उनका परिवार मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है।
तान्या के पिता विजय कुमार तेलंगाना में एक खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज लिमिटेड (SCCL) में काम करते हैं और मंचेरियल में रहते हैं। तान्या सबसे बड़ी थी। उसके दो छोटे भाई-बहन हैं।
परिवार की सबसे बड़ी बेटी तान्या सोनी काफी टैलेंटेड थी। इसीलिए उसने यूपीएसपी की तैयारी करने का फैसला लिया था।
बेटी की मौत के बाद तान्या के पिता का बुरा हाल है। मीडिया को बताया कि हम तबाह हो गये। समझ नहीं आ रहा क्या करें। तान्या हमें रोजाना फोन करती थी और अपनी पढ़ाई के बारे में बात करती थी।
पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए बिहार औरंगाबाद ले जाया गया। मूल रूप से श्रेया का परिवार बिहार का रहने वाला है।