वर्ल्ड की 5 अजीब नौकरियां, जिसके लिए मिलती है लाखों रुपये सैलरी
Education Jul 27 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
पैसे कमाने के लिए नौकरी जरूरी
नौकरी किसी भी व्यक्ति के लिए एक जरूरी चीज है। इसी के माध्यम से लोग पैसे कमा कर अपने जीवन की जरूरतों को पूरा करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
वर्ल्ड की अजीब नौकरियां
आज हम आपको बता रहे हैं विभिन्न देशों में फेमस कुछ अजीब नौकरियों के बारे में। जिसमें काम का नेचर हैरान करते वाला है लेकिन इसे करने के लिए पैसे लाखों में मिलते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
प्रोफेशनल कडलर (यूएसए) - ₹2,50,000 - ₹6,00,000 प्रति माह
पेशेवर कडलर कस्टमर को फिजिकल टच और स्नेह प्रदान करते हैं, जिससे उनका स्ट्रेस कम करने और मेंटल हेल्थ में सुधार करने में मदद मिलती है।
Image credits: Getty
Hindi
पेशेवर शोक मनाने (घाना) - ₹7,000 - ₹14,000 प्रति अंतिम संस्कार
अंत्येष्टि में शोक मनाने के लिए प्रोफेशनल शोक मनाने वालों को काम पर रखा जाता है, जो मृतक के लिए दुःख मनाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
वॉटर स्लाइड टेस्टर (यूके) - ₹18,00,000 - ₹27,00,000 प्रति वर्ष
वॉटर स्लाइड टेस्टर वॉटर स्लाइड की स्पीड, सेफ्टी को टेस्ट करके यह सुनिश्चित करते हैं कि वॉटर स्लाइड यूजर के लिए सुरक्षित और मजेदार हैं।
Image credits: Getty
Hindi
स्नेक मिल्कर (यूएसए/ऑस्ट्रेलिया) - ₹22,00,000 - ₹45,00,000 प्रति वर्ष
सांप का जहर निकालने वाले मेडिकल रिसर्च, एंटीवेनम प्रोडक्शन और अन्य उद्देश्यों में उपयोग के लिए सांपों से जहर निकालते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
गोल्फ बॉल डाइवर (यूएसए) - ₹30,00,000 - ₹45,00,000 प्रति वर्ष
गोल्फ बॉल गोताखोर गोल्फ कोर्स पर पानी में खोई हुई गोल्फ गेंदों को ढूंढ कर इकट्ठा करते हैं, उन्हें गोल्फ कोर्स और दुकानों में फिर से बेचते हैं।