Hindi

सांप से नहीं लगता डर, तो बने Snake Milker, हर महीने 70 हजार तक कमाई

Hindi

Snake Milker क्या होता है?

Snake Milker वह प्रोफेशनल होता है जो विभिन्न उद्देश्यों जैसे एंटीवेनम, मेडिकल रिसर्च, फार्मास्युटिकल एप्लीकेशन्स के लिए सांपों से जहर निकालता है।

Image credits: Pixabay
Hindi

सांप के जहर का कहां होता है इस्तेमाल

निकाले गये सांप के जहर का इस्तेमाल एंटीवेनम बनाने में होता है, जिसका उपयोग सांप काटने के इलाज के लिए और नए उपचार, दवाएं डेवलप करने में भी किया जाता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Snake Milker बनने के लिए जरूरी स्किल

Snake Milker को सांप का जहर निकालने की प्रक्रिया में जहरीले सांपों की सुरक्षित हैंडलिंग सुनिश्चित करने के लिए विशेष स्किल, नॉलेज और इक्विपमेंट्स की जरूरत होती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

हर्पेटोलॉजी में विशेषज्ञता

सांप का जहर निकालना एक विशिष्ट पेशा है जिसके लिए व्यक्ति के पास हर्पेटोलॉजी में विशेषज्ञता, सांप के व्यवहार और जहर का ज्ञान होना जरूरी है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सुरक्षा प्रोटोकॉल जरूरी

सांप से निपटने और जहर निकालने की तकनीक में विशेष ट्रेनिंग के अलावा सांप के काटने और जहर के संपर्क से बचने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल पर ध्यान देना भी महत्वपूर्ण है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Snake Milker जॉब नेचर

  • मेडिकल रिसर्च, एंटीवेनम प्रोडक्शन जैसे उद्देश्यों के लिए सांपों से जहर निकालना।
  • विभिन्न सांप प्रजातियों को संभालना, देखभाल करना।
  • रिसर्चर, साइंटिस्ट और मेडिकल प्रोफेशनल के साथ सहयोग।
Image credits: iSTOCK
Hindi

Snake Milker बनने के लिए योग्यता

  • सांपों को संभालने का एक्सपीरिएंस और व्यवहार का नॉलेज।
  • शारीरिक, मानसिक सहनशक्ति और तेज स्पीड वाले एनवायरनमेंट में काम करने की क्षमता।
  • बायोलॉजी, जूलॉजी या संबंधित क्षेत्र में डिग्री।
Image credits: iSTOCK
Hindi

Snake Milker वर्क प्लेस

  • लेबोरेटरी, रिसर्च सेंटर या सांप फार्म। 
  • इसमें बाहर या दूरदराज के इलाकों में काम करना शामिल हो सकता है।
Image credits: iSTOCK
Hindi

Snake Milker सैलरी

Snake Milker को  ₹30,000 - ₹70,000 मंथली (एक्सपीरिएंस और स्थान के आधार पर भिन्न हो सकती है) सैलरी मिलती है।

Image credits: iSTOCK

सुंदर पिचाई को मिला बड़ा सम्मान, गूगल CEO बोले पूरा हुआ सपना...

NEET UG 2024 काउंसलिंग 4 राउंड में, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

देश के टॉप 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज, नीट सीट मैट्रिक्स, कटऑफ और फीस

कितनी होती है MBBS डॉक्टर की सैलरी, सरकारी या प्राइवेट ज्यादा कहां