Hindi

देश के टॉप 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज, नीट सीट मैट्रिक्स, कटऑफ और फीस

Hindi

टॉप 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज, सीट मैट्रिक्स, कटऑफ, फीस

नीट काउंसलिंग के साथ ही मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन शुरू हो जायेगी। जानिए भारत के टॉप 10 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नीट सीट मैट्रिक्स, कटऑफ और फर्स्ट ईयर एवरेज फीस के बारे में।

Image credits: Getty
Hindi

एम्स नई दिल्ली (All India Institute of Medical Sciences)

एम्स एमबीबीएस, एमडी, एमएस और डिप्लोमा कोर्स प्रदान करता है।

- कुल सीटें: 132

- नीट 2023 कटऑफ: 57

- एवरेज फीस: ₹7,640

Image credits: social media
Hindi

JIPMER पांडिचेरी

भारत के टॉपमेडिकल कॉलेजों में शुमार, JIPMER,  एमबीबीएस, एमडी, एमएस और डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है। 

- कुल सीटें: 260

- नीट 2023 कटऑफ: 277 

- एवरेज फीस: ₹42,000

Image credits: social media
Hindi

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ

1911 में स्थापित और लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध, केजीएमयू एमबीबीएस, एमएस, एमडी और डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

- कुल सीटें: 250

- नीट 2023 कटऑफ: 2199

- एवरेज फीस: ₹2.06 लाख

Image credits: Getty
Hindi

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी), नई दिल्ली

1959 में स्थापित और डीयू से संबद्ध, एमएएमसी, एमबीबीएस, एमएस, एमडी, और डीएम डिग्री प्रदान करता है।

- कुल सीटें: 250

- नीट 2023 कटऑफ: 87

- एवरेज फीस: ₹13,025

Image credits: Getty
Hindi

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IMS) (बीएचयू), वाराणसी

आईएमएस, बीएचयू भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शुमार, आईएमएस एमबीबीएस, एमडी, एमएस और डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

- कुल सीटें: 100

- नीट 2023 कटऑफ: 919

- एवरेज फीस: ₹71,460

Image credits: Getty
Hindi

आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्ध, MBBS, एमडी, एमएस और डिप्लोमा कोर्स प्रदान करता है।

- कुल सीटें: 150

- नीट 2023 कटऑफ: 635-648 गर्ल्स, ब्वॉयज

- एवरेज फीस: ₹90,710

Image credits: Getty
Hindi

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल

एमबीबीएस, एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच और पीएचडी पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

- कुल सीटें: 125

- नीट 2023 कटऑफ: 558 जेनरल कैटेगरी

- एवरेज फीस: ₹4,788

Image credits: Getty
Hindi

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस), नई दिल्ली

UCMS नई दिल्ली एमबीबीएस, एमडी, एमएस, एमएससी, पीएचडी कोर्स ऑफर करता है।

- कुल सीटें: 170

- नीट 2023 कटऑफ:  720-137 जेनरल कैटेगरी

- एवरेज फीस: ₹1,33,000

Image credits: Getty
Hindi

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी), नई दिल्ली

VMMC नई दिल्ली, एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच, पीएचडी कोर्स ऑफर करता है।

-नीट सीट मैट्रिक्स: 200

- नीट 2023 कटऑफ: 720-137 जेनरल कैटेगरी

- एवरेज फीस: ₹2,30,000

Image credits: Getty
Hindi

सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच), चंडीगढ़

GMCH  चंडीगढ़, एमबीबीएस, बी.ऑप्टोम, एमडी, एमएस, डीएम कोर्स ऑफर करता है।

- नीट सीट मैट्रिक्स: 150

- नीट 2023 कटऑफ: 544 जेनरल कैटेगरी

- एवरेज फीस: ₹24,979

Image credits: Getty

कितनी होती है MBBS डॉक्टर की सैलरी, सरकारी या प्राइवेट ज्यादा कहां

2 लाख इनवेस्ट कर मीरा कुलकर्णी ने शौक को बना दिया 10000 Cr का करोबार

Education budget 2024: उच्च शिक्षा को 47619 Cr, पिछले साल से 8% ज्यादा

Budget 2024: ई वाउचर से बिना झंझट 10 लाख तक एजुकेशन लोन, ब्याज भी घटा