Budget 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को एजुकेशन सेक्टर और स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणाएं कीं।
शिक्षा, रोजगार और कौशल क्षेत्र के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई है। इसमें एजुकेशन लोन स्कीम के बारे में भी बताया गया है।
जरूरतमंद छात्रों को हायर एजुकेशन में मदद करने के लिए हर साल 10 लाख तक का लोन दिया जायेगा। यह लोन डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन के लिए ही दिया जायेगा।
बिना झंझट छात्र लोन ले सकें, इसके लिए सरकार ई-वाउचर जारी करेगी। हर साल 1 लाख छात्रों के लिए ई-वाउचर जारी किया जायेगा।
एजुकेशन लोन सस्ते ब्याज पर मिलेगा। सालाना ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट दी गई है।
मॉडल स्किल लोन स्कीम के माध्यम से हर साल 25,000 छात्रों को एजुकेशन में मदद मिलेगी।
मॉडल स्किल लोन स्कीम के तहत अब ₹7.5 लाख तक का लोन मिलेगा।