बजट 2024 में PM स्किलिंग प्रोग्राम के तहत युवाओं को स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंटर्नशिप के माध्यम से नौकरियों के लिए तैयार करना है। जरूरतमंद, बेरोजगार युवाओं को इससे फायदा मिलेगा।
सरकार का लक्ष्य 5 साल में 1 लाख युवाओं को स्किल्ड करने का है। पैसे की कमी के कारण स्किल ट्रेनिंग न ले पाने वाले बेरोजगार युवाओं को इसका फायदा सरकारी योजनाओं के माध्यम से मिलेगा।
इसी क्रम में युवाओं के लिए 1 हजार इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स अपग्रेड किए जाएंगे। जिसके कोर्स और कंटेट लेटेस्ट इंडस्ट्रियल डिमांड पर बेस्ड होंगे।
हर साल 25 हजार स्टूडेंट्स को मॉडल स्किल लोन का फायदा दिया जाएगा। लोन के रूप में 7.5 लाख रुपये तक दिये जायेंगे। फायदा गरीब छात्रों को मिलेगा। 10 लाख तक हायर एजुकेशन लोन मिलेंगे।
सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने की व्यवस्था करेगी।
इंटर्नशिप कर रहे युवाओं को 5 हजार रुपए हर महीने स्टाइपेंड दिया जायेगा।
जॉब में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल खोले जायेंगे। जहां बच्चों के क्रेच और वुमन स्किलिंग प्रोगाम शुरू किए जाएंगे।