Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सैलरी कितनी?

Hindi

निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में

निर्मला सीतारमण बीजेपी नेता हैं जिन्होंने भारत की राजनीति में अमिट छाप छोड़ी है। वित्त मंत्री के रूप में भारत के इतिहास में पहली महिला बनी जिन्हें यह पोर्टफोलियो फुलटाइम सौंपा गया।

Image credits: social media
Hindi

भारतीय राजनीति में निभा चुकी हैं महत्वूपर्ण भूमिकाएं

अपने पिछले पद पर, सीतारमण वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री थीं और कॉर्पोरेट मामलों से जुड़ी थीं। 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य और भाजपा प्रवक्ता भी रहीं।

Image credits: social media
Hindi

निर्मला सीतारमण की सैलरी कितनी?

भारत सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध सैलरी डाटा के अनुसार देश की वित्‍त मंत्री की एक महीने की सैलरी करीब 4,00,000 रुपये है। 23 जुलाई 2024 को सीतारमण लगातार 7वां बजट पेश करने जा रही हैं।

Image credits: Social media
Hindi

निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति ढ़ाई करोड़ से ज्यादा

Myneta.info के अनुसार निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति ढ़ाई करोड़ से ज्यादा (2,50,99,396 रुपये) है। इसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। उनके पास 315 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी भी है।

Image credits: social media
Hindi

देश की फाइनेंस मिनिस्टर के पास नहीं कोई कार

उनके पास कोई कार नहीं है, उनके नाम पर एक बजाज चेतक स्कूटर है। हैदराबाद के आसपास लगभग 16 लाख रुपये की गैर-कृषि भूमि है। उनकी अचल संपत्ति की कीमत 1,87,60,200 रुपये बताई गई है।  

Image credits: social media
Hindi

तमिल ब्राह्मण परिवार में जन्म

18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में सीतारमण का जन्म तमिल अयंगर ब्राह्मण परिवार के एक रेलवे कर्मचारी नारायणन सीतारमण और एक गृहिणी मां सावित्री के यहां हुआ।

Image credits: social media
Hindi

जेएनयू से अर्थशास्त्र में मास्टर और एम.फिल की डिग्री

डॉ. सीतारमण ने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से अर्थशास्त्र में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। फिर जेएनयू से अर्थशास्त्र में मास्टर और एम.फिल पूरा किया।

Image credits: social media
Hindi

परकला प्रभाकर से शादी, एक बेटी की मां

उन्होंने 1986 में परकला प्रभाकर से शादी की। दोनों जेएनयू में मिले थे। प्रभाकर का झुकाव कांग्रेस की ओर जबकि सीतारमण का भाजपा से जुड़ाव था। इनकी एक बेटी परकला वांगमयी है।

Image credits: social media
Hindi

देश की महिलाओं के लिए प्ररेणा हैं निर्मला सीतारमण

आज निर्मला सीतारमण पूरे देश की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। साधारण परिवार से भारत सरकार के वित्त मंत्री बनने तक का उनका सफर उनकी राजनीतिक कौशल का प्रतीक है।

Image credits: Social media

राजनीति से दूर क्यों हैं निर्मला सीतारमण की बेटी, फैमिली में कौन-कौन?

साइंटिस्ट बनने भारत से अमेरिका आई थी मां,कमला हेरिस बनेंगी राष्ट्रपति?

UPSC में कितना मिलता है दिव्यांग कैंडिडेट्स को छूट, जानें क्या है नियम

ऑफिसर से कम नहीं मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी, सुविधाएं बेशुमार