निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 में मदुरई के ब्राह्मण परिवार में हुआ। पिता रेलवे में काम करते थे और मां हाउसवाइफ थीं।
निर्मला सीतारमण ने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। फिर JNU से एम फिल पूरा किया।
निर्मला सीतारमण और परकाला प्रभाकर की पहली मुलाकात जेएनयू में ही हुई। इसके बाद साल 1986 में दोनों ने शादी कर ली।
निर्मला सीतारमण वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री हैं। और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 जुलाई को लगातार 7वां बजट पेश करने जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार निर्मला सीतारमण की सास आंध्र प्रदेश में विधायक रह चुकी हैं। ससुर परकला शेषावतारम कांग्रेस सरकार में मंत्री थे। बाद में उन्होंने प्रजा राज्यम पार्टी ज्वाइन की थी।
निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर जाने-माने अर्थशास्त्री हैं। वह कम्युनिकेशंस सलाहकार रह चुके हैं। साल 2014 से लेकर 2018 तक आंध्र प्रदेश सरकार के साथ काम कर चुके हैं।
निर्मला सीतारमण की बेटी का नाम परकला वांगमयी है। उन्होंने डीयू से अंग्रेजी में मास्टर फिर बोस्टन स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली।
परकला वांगमयी ने राजनीति के बजाय पत्रकारिता की राह चुनी है। एक जर्नलिस्ट के ताैर पर अपने करियर में वह द हिंदू, लाइव मिंट और द वॉइस ऑफ फैशन जैसी मीडिया कंपनियों में काम कर चुकी हैं।
निर्मला सीतारमण के दामाद प्रीतक दोशी PMO में ज्वांइट सेक्रेटरी रैंक पर हैं और रिसर्च, स्ट्रेटजी का काम देखते हैं। गुजरात के रहने वाले दोशी सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएट हैं।