Hindi

साइंटिस्ट बनने भारत से अमेरिका आई थी मां,कमला हेरिस बनेंगी राष्ट्रपति?

Hindi

कमला हेरिस को बचपन में करना पड़ा था भेदभाव का सामना

कमला हेरिस जिन्हें बचपन में काले होने के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा था आज अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हो गई हैं। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कला हेरिस का भारत से कनेक्शन

कमला हेरिस की मां साइंटिस्ट बनने भारत से अमेरिका आईं थीं। फिर शादी के बाद यहीं बस गईं। अब बेटी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली पहली भारतीय अमेरिकी बन गई हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

जो बिडेन ने किया कमला हेरिस को सपोर्ट

वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है वे दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही नए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में अपने वीपी कमला हैरिस का सपोर्ट भी किया है।

Image credits: Getty
Hindi

कमला हैरिस कौन हैं?

कमला हैरिस का जन्म कैलिफोर्निया में भारतीय तमिल बायोलॉजिस्ट श्यामा गोपालन और जमैका-अमेरिकी प्रोफेसर पिता डोनाल्ड जे हैरिस के घर हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

7 साल की उम्र में माता-पिता का तलाक

कमला हैरिस अपनी मां और बहन के साथ 1970 में कैलिफोर्निया में पली-बढ़ी, जबकि उनके पिता मिडवेस्ट में ही रहे। जब वह सात साल की थी तब उसके माता-पिता का तलाक हो गया।

Image credits: Getty
Hindi

काले होने के कारण करना पड़ा भेदभाव का सामना

हैरिस के अनुसार जब वह और उसकी बहन वीकेंड में पालो ऑल्टो में अपने पिता से मिलने जाती थीं, तो पड़ोस के अन्य बच्चों को उनके साथ खेलने की अनुमति नहीं थी क्योंकि वे काले थे।

Image credits: Getty
Hindi

पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन

कमला हैरिस ने बचपन में विभिन्न स्कूलों में पढ़ाई की। हावर्ड विवि से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन पूरा किया। फिर लॉ की डिग्री लेकर 1990 में बार एसोसिएशन की सदस्य बनीं।

Image credits: Getty
Hindi

कमला हेरिस का करियर

कला हेरिस 2003 में सैन फ्रांसिस्को जिला अटॉर्नी चुनी गई। 2010 और 2014 में कैलिफोर्निया की निर्वाचित अटॉर्नी जनरल रहीं। 2017 में अपने राज्य से जूनियर अमेरिकी सीनेटर बनीं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी

हैरिस ने 2020 के डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के नामांकन की मांग की, लेकिन प्राइमरी से पहले ही हट गईं। फिर जो बिडेन ट्रम्प को हरा कर राष्ट्रपति बने और हेरिस उपराष्ट्रपति बनीं।

Image Credits: Getty