Hindi

Education budget 2024: उच्च शिक्षा को 47619 Cr, पिछले साल से 8% ज्यादा

Hindi

यूजीसी के बजट में 9% की बढ़ोत्तरी

एजुकेशन बटज 2024 में इस वर्ष यूजीसी का बजट ₹17473 करोड़ से बढ़ाकर ₹19024 करोड़ कर दिया गया है। यानी इस साल का बजट पिछले साल से 9 प्रतिशत ज्यादा अलॉट हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

हायर एजुकेशन का बजट 8% बढ़ा

यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के अनुसार हायर एजुकेशन के कुल बजट में भी इस साल करीब 8% वृद्धि हुई है। उच्च शिक्षा के लिए 47,619 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं।

Image credits: unspalsh
Hindi

स्कूली शिक्षा के बजट में 19.56% की वृद्धि

स्कूली शिक्षा के लिए अलॉट किये गये बजट की बात करें तो इस साल 19.56% की वृद्धि हुई है। स्कूली शिक्षा को 73,498 करोड़ रुपये मिले हैं जो फिछले साल से 12,024 करोड़ रुपये अधिक है।

Image credits: Getty
Hindi

डीम्ड यूनिवर्सिटी को इस साल 596 करोड़ मिले

डीम्ड विश्वविद्यालयों के बजट में 96 करोड़ रुपये की अच्छी वृद्धि की गई है। पिछले साल जहां 500 करोड़ मिले थे इस साल 596 करोड़ अलॉट किये गये हैँ।

Image credits: Getty
Hindi

आईआईटी के बजट का 841 करोड़ बढ़ा

इसी तरह इस साल आईआईटी के बजट में 841 करोड़, एनआईटी के लिए 219.40 करोड़,आईआईएसईआर के लिए 78 करोड़, आईआईएससी के लिए 63.37 करोड़ रुपये ज्यादा अलॉट किये गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मल्टी डिस्पिलनरी एजुकेशन एंड रिसर्च के बजट में 100% की वृद्धि

मल्टी डिस्पिलनरी एजुकेशन एंड रिसर्च इंप्रूवमेंट इन टेक्निकल एजुकेशन के बजट में 100% बढ़ोतरी हुई है। कुल 200 करोड़ अलॉट किये गये हैं, जोकि पिछले साल 100 करोड़ रुपये थी।

Image credits: Getty
Hindi

AI के तीन नए सेंटर बनाने के लिए 255 करोड़

एआई के 3 नए सेंटर बनाने के लिए 255 Cr का प्रावधान है। राष्ट्रीय डिजिटल यूनिवर्सिटी को 100  करोड़ मिले हैं। जबकि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के लिए 5 करोड़ दिये गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

केंद्रीय विद्यालय को 802 करोड़ रुपये ज्यादा मिल

केंद्रीय विद्यालय की बात करें तो इस साल 802 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,302 करोड़ और नवोदय विद्यालय समिति को 330 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,800 करोड़ रुपये अलॉट हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम श्री योजना में 3,250 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

समग्र शिक्षा में पिछले साल की तुलना में 4,500 करोड़, पीएम पोषण में 2,467 करोड़ और पीएम श्री योजना में 3,250 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Image credits: Getty

Budget 2024: ई वाउचर से बिना झंझट 10 लाख तक एजुकेशन लोन, ब्याज भी घटा

Budget 2024 में युवा: 7.5 लाख का स्किल लोन, 1cr बच्चों को इंटर्नशिप

युवाओं के लिए Budget 2024 में हैं जॉब-स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी 5 स्कीम

Union Budget: वाजपेयी सरकार में बदला बजट पेश करने का समय, डेट भी बदली