Hindi

2 लाख इनवेस्ट कर मीरा कुलकर्णी ने शौक को बना दिया 10000 Cr का करोबार

Hindi

मीरा कुलकर्णी कौन हैं?

मीरा कुलकर्णी फॉरेस्ट एसेंशियल की एमडी हैं। आज देश की पावरफुल बिजनेस वुमन में से हैं। लेकिन इस नेम और फेम से पहले उन्हें जीवन में कई बड़ी मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

Image credits: femina
Hindi

फाइन आर्ट में ग्रेजुएट

मीरा कुलकर्णी ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से फाइन आर्ट में ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्हें आयुर्वेद में गहरी दिलचस्पी और जानकारी है।

Image credits: forbesindia
Hindi

शराब की लत में पड़े पति

मीरा कुलकर्णी की मुश्किलें तब शुरू हुईं जब पति के बिजनेस में परेशानी आई। उन्हें शराब की लत लग गई जिसके कारण शादी टूट गई। मीरा अपने दो छोटे बच्चों के साथ अपने माता-पिता के घर आ गईं।

Image credits: social media
Hindi

माता-पिता का छूटा साथ

28 साल की उम्र में मीरा को एक और झटका लगा जब उन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया। परिवार को सपोर्ट करने के लिए वह अकेली रह गईं, लेकिन हार नहीं मानी। परिवार के लिए सबकुछ किया।

Image credits: Instagram
Hindi

शौक को बिजनेस में बदला

मोमबत्ती और हैंड मेड साबुन बनाने की शौकीन मीरा ने अपने इस शौक को बिजनेस का रूप दिया। और साल 2000 में 45 साल की उम्र में फॉरेस्ट एसेंशियल्स की शुरुआत की।

Image credits: Instagram
Hindi

2 लाख इनवेस्ट कर शुरू किया बिजनेस

केवल 2 लाख रुपये और एक छोटे से गैरेज में दो स्टाफ के साथ, मीरा ने काम शुरू किया। उन्होंने अपने प्रोडक्ट में आयुर्वेद को भी एड किया। उनकी मेहनत रंग लाई। 

Image credits: harpersbazaar
Hindi

हयात और ताज जैसे प्रतिष्ठित होटल जुड़े

जल्द ही हयात और ताज जैसे प्रतिष्ठित होटल  ब्रांड के साथ जुड़ गईं। आज मीरा कुलकर्णी का यह काम 10000 करोड़ का बिजनेस एम्पायर बन चुका है।

Image credits: wef
Hindi

मीरा कुलकर्णी की कुल संपत्ति 1,290 करोड़

फॉर्च्यून पत्रिका ने मीरा कुलकर्णी को कई बार भारतीय बिजनेस में सबसे पावरफुल वुमन में से एक नामित किया। हुरुन के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 1,290 करोड़ रुपये है।

Image credits: forbesindia
Hindi

दुनिया भर में हाई-एंड स्पा को सर्विस देने वाली कंपनी बनी

फॉरेस्ट एसेंशियल्स के अब देश और विदेशों में 110 से अधिक स्टोर हैं। यह ब्रांड ताज और हयात जैसी लग्जरी होटल चेन के साथ-साथ दुनिया भर में हाई-एंड स्पा को सर्विस प्रदान करता है।

Image Credits: Instagram