आईआईटी खड़गपुर ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है। पिचाई के अल्मा मेटर ने एक समारोह में उन्हें यह उपाधि प्रदान की।
डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त कर खुश डॉ पिचाई ने एक पोस्ट में लिखा- मेरे माता-पिता को हमेशा उम्मीद थी कि मुझे डॉक्टरेट मिलेगी, मुझे लगता है कि मानद उपाधि अभी भी मायने रखती है।
डिजिटल ट्रांसफोरमेशन, किफायती टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए IIT खड़गपुर के 69वें दीक्षांत समारोह में पिचाई की अनुपस्थिति में उन्हें डॉक्टर ऑफ साइंस (मानद उपाधि) उपाधि प्रदान की गई।
उन्होंने लिखा आईआईटी में पढ़ाई और टेक्नोलॉजी तक पहुंच ने मुझे Google की राह पर ला दिया और अधिक लोगों को टेक्नोलॉजी तक पहुंचने में मदद की। वहां बिताए समय के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।
सुंदर पिचाई की पत्नी अंजलि पिचाई को भी Distinguished Alumnus Award से सम्मानित किया गया। दोनों को सैन फ्रांसिस्को में एक कार्यक्रम में पुरस्कार दिया गया।
अंजलि पिचाई का जन्म भारत में हुआ था। स्कूली पढ़ाई कोटा से पूरी की। अंजलि और सुंदर पिचाई ने 2004 में शादी की थी। दोनों आईआईटी खड़गपुर में ही मिले थे। उनके दो बच्चे हैं।
अंजलि पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। बाद में उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से मटेरिअल साइंस और इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की।
सुंदर पिचाई का जन्म चेन्नई में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के जवाहर नवोदय स्कूल से की। आज गूगल CEO के तौर पर उनकी सैलरी 16.7 करोड़ रुपये है। कुल संपत्ति 8342 करोड़ से अधिक है।
सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की है। उन्हें इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल मिला था। फिर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर और व्हार्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री ली।