Hindi

3 IAS Aspirants Died... जब पैरेंट्स को मिली मौत की दहला देने वाली खबर

Hindi

RAU'S कोचिंग में 3 यूपीएससी छात्रों की मौत

दिल्ली की RAU'S कोचिंग में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत से उनके पैरेंट्स सदमे में हैं। यह तीनों छात्र अलग-अलग राज्यों से यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली आये थे।

Image credits: social media
Hindi

श्रेया यादव यूपी की, तान्या सोनी तेलंगाना की और नेविन डाल्विन केरल के

RAU'S कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से जिन 3 यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत हुई उनमें श्रेया यादव यूपी की, तान्या सोनी तेलंगाना की और नेविन डाल्विन केरल, एर्नाकुलम के रहने वाले थे।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे मिली फैमिली को अपने बच्चे की मौत की खबर

श्रेया यादव के मौत की खबर परिवार को टीवी से मिली, वहीं तान्या सोनी की फैमिली को ट्रेन में सफर के दौरान जबकि नेविन डाल्विन के पैरेंट्स को यह खबर चर्च में प्रेयर के दौरान मिली।

Image credits: GOOGLE
Hindi

पिता ने लोन लेकर कोचिंग में कराया था एडमिशन

श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर की रहने वाली थी। डेयरी की दुकान चलाने वाले पिता ने लोन लेकर बेटी के IAS सपने को पूरा करने के लिए कोचिंग में एडमिशन कराया था।

Image credits: social media
Hindi

श्रेया ने एग्रीकलचर में किया था ग्रेजुएशन

श्रेया ने एग्रीकलचर में बीएससी की डिग्री हासिल की थी। 12वीं में 85% मार्क्स मिले थे। श्रेया का बड़ा भाई अभिषेक मास कम्युनिकेशन में एमए कर रहा है। जबकि छोटा भाई मिंटू 8वीं में है।

Image credits: social media
Hindi

कोचिंग पुहंचे तो पूलिस ने भेजा मोर्चरी

श्रेया के चाचा धर्मेंद्र यादव ने देर रात टीवी पर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बाढ़ की खबर देखी थी, कॉल किया तो नहीं लगा। फिर वे कोचिंग पहुंचे, पुलिस ने उन्हें मोर्चरी जाने को कहा।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेन में सफर के दौरान मिली बेटी की मौत की खबर

कोचिंग की घटना में तेलंगाना की रहने वाली 21 साल की तान्या सोनी की भी मौत हो गई। 10 दिन पहले ही उसने 21वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। तान्या की मौत की खबर पिता को ट्रेन में मिली।

Image credits: social media
Hindi

छोटी बेटी के एडमिशन के लिए नागपुर में था परिवार

तान्या का परिवार छोटी बेटी के एडमिशन के लिए नागपुर में था। कई बार फोन करने पर भी जब तान्या ने फोन नहीं उठाया, तब उसकी मां ने उसके दोस्त से जानकारी ली।

Image credits: social media
Hindi

डीयू से ग्रेजुएट

तान्या के दोस्तों से घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सीधा दिल्ली पहुंचा। तान्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया था।

Image credits: social media
Hindi

एक महीने पहले ही कोचिंग में एडमिशन

तान्या शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी और आईएएस बनना चाहती थी। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह एक महीने पहले ही कोचिंग से जुड़ी थी।

Image credits: social media
Hindi

एर्नाकुलम के नेविन डाल्विन की भी मौत

IAS कोचिंग की घटना में केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले 28 साल के नेविन डाल्विन की भी मौत हो गई। उसने इतिहास में ग्रेजुएशन किया था। जेएनयू दिल्ली से एमफिल करने के बाद Phd कर रहा था।

Image credits: social media
Hindi

रिटायर्ड डीएसपी हैं पिता

नेविन के पिता रिटायर्ड डीएसपी हैं, जबकि मां केरल की ही कलाडी यूनिवर्सिटी में एक डिपार्टमेंट की HOD हैं।

Image credits: social media
Hindi

चर्च में प्रेयर के समय मिली बेटे के मौत की खबर

नेविन के पेरेंट्स को इस घटना के बारे में उस समय पता चला, जब दोनों एर्नाकुलम के एक चर्च में मॉर्निंग प्रेयर के लिए पहुंचे हुए थे।

Image credits: social media

Rau's IAS कोचिंग में 3 मौतः कौन थी तान्या सोनी? देखा था बड़ा सपना

Rau's IAS कोचिंग में 3 मौतः कौन है श्रेया यादव, पिता बेचते हैं दूध

CUET UG में 22290 छात्रों को फुल मार्क्स, सबसे ज्यादा टॉप स्कोरर इसमें

वर्ल्ड की 5 अजीब नौकरियां, जिसके लिए मिलती है लाखों रुपये सैलरी