दिल्ली की RAU'S कोचिंग में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत से उनके पैरेंट्स सदमे में हैं। यह तीनों छात्र अलग-अलग राज्यों से यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली आये थे।
RAU'S कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से जिन 3 यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत हुई उनमें श्रेया यादव यूपी की, तान्या सोनी तेलंगाना की और नेविन डाल्विन केरल, एर्नाकुलम के रहने वाले थे।
श्रेया यादव के मौत की खबर परिवार को टीवी से मिली, वहीं तान्या सोनी की फैमिली को ट्रेन में सफर के दौरान जबकि नेविन डाल्विन के पैरेंट्स को यह खबर चर्च में प्रेयर के दौरान मिली।
श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर की रहने वाली थी। डेयरी की दुकान चलाने वाले पिता ने लोन लेकर बेटी के IAS सपने को पूरा करने के लिए कोचिंग में एडमिशन कराया था।
श्रेया ने एग्रीकलचर में बीएससी की डिग्री हासिल की थी। 12वीं में 85% मार्क्स मिले थे। श्रेया का बड़ा भाई अभिषेक मास कम्युनिकेशन में एमए कर रहा है। जबकि छोटा भाई मिंटू 8वीं में है।
श्रेया के चाचा धर्मेंद्र यादव ने देर रात टीवी पर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बाढ़ की खबर देखी थी, कॉल किया तो नहीं लगा। फिर वे कोचिंग पहुंचे, पुलिस ने उन्हें मोर्चरी जाने को कहा।
कोचिंग की घटना में तेलंगाना की रहने वाली 21 साल की तान्या सोनी की भी मौत हो गई। 10 दिन पहले ही उसने 21वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। तान्या की मौत की खबर पिता को ट्रेन में मिली।
तान्या का परिवार छोटी बेटी के एडमिशन के लिए नागपुर में था। कई बार फोन करने पर भी जब तान्या ने फोन नहीं उठाया, तब उसकी मां ने उसके दोस्त से जानकारी ली।
तान्या के दोस्तों से घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सीधा दिल्ली पहुंचा। तान्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया था।
तान्या शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी और आईएएस बनना चाहती थी। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह एक महीने पहले ही कोचिंग से जुड़ी थी।
IAS कोचिंग की घटना में केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले 28 साल के नेविन डाल्विन की भी मौत हो गई। उसने इतिहास में ग्रेजुएशन किया था। जेएनयू दिल्ली से एमफिल करने के बाद Phd कर रहा था।
नेविन के पिता रिटायर्ड डीएसपी हैं, जबकि मां केरल की ही कलाडी यूनिवर्सिटी में एक डिपार्टमेंट की HOD हैं।
नेविन के पेरेंट्स को इस घटना के बारे में उस समय पता चला, जब दोनों एर्नाकुलम के एक चर्च में मॉर्निंग प्रेयर के लिए पहुंचे हुए थे।