Hindi

यूसुफ डिकेक कौन है? पेरिस ओलंपिक में दिखाया यूनिक गेम, बने सेंसेशन

Hindi

यूसुफ डिकेक बने पेरिस ओलंपिक सनसनी

यूसुफ डिकेक पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में शूटिंग कंपीटिशन का मुख्य आकर्षण बन गए हैं। तुर्की के इस निशानेबाज ने मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया।

Image credits: Getty
Hindi

यूनिक गेम की वजह से चर्चा में निशानेबाज यूसुफ डिकेक

पेरिस ओलंपिक 2024 के खिलाड़ी यूसुफ डिकेक सुर्खियों आ गये हैं। उन्होंने जब अपने लक्ष्य पर निशाना साध तब उनका एक हाथ जेब में था, निशानेबाज ने किसी इक्विपमेंट्स की भी मदद नहीं ली।

Image credits: Getty
Hindi

यूसुफ डिकेक कौन हैं?

यूसुफ डिकेक तुर्की के 51 वर्षीय निशानेबाज हैं। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करते हैं और मिश्रित टीम कैटेगरी में पेरिस ओलंपिक में तुर्की का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अंकारा जंदार्मा गुकु स्पोर कुलुबु डर्नेगी के सदस्य

दाएं हाथ के निशानेबाज यूसुफ डिकेक वर्तमान में पेरिस ओलंपिक 2024 के रजत पदक विजेता अंकारा जंदार्मा गुकु स्पोर कुलुबु डर्नेगी के सदस्य हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

यूसुफ डिकेक की बर्थ डेट भी यूनिक

यूसुफ डिकेक की न केवल शूटिंग शैली यूनिक है, बल्कि जन्मतिथि भी यूनिक है, उनका जन्म 1 जनवरी 1973 को तुर्की के गोकसुन क्षेत्र में हुआ। उनके जन्म के नंबर को मिलाने पर 1-1-1 आता है।

Image credits: Getty
Hindi

यूसुफ डिकेक का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन

यूसुफ डिकेक ने गाजी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग एंड एजुकेशन (अंकारा, टीयूआर) से पढ़ाई की और सेल्कुक यूनिवर्सिटी (कोन्या, टीयूआर) से कोचिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है।

Image credits: Getty
Hindi

5 ओलंपिक में कर चुके हैं तुर्की का प्रतिनिधित्व

यूसुफ डिकेक तुर्की के फेमस खिलाड़ियों में से हैं। 2001 में प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करने वाले निशानेबाज ने 5 ओलंपिक (2008, 2012, 2016, 2020, 2024) में तुर्की का प्रतिनिधित्व किया।

Image credits: Getty
Hindi

डबल विश्व चैंपियन

यूसुफ डिकेक 2014 में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में डबल विश्व चैंपियन रहे हैं। 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में रजत जीता है।

Image credits: Getty
Hindi

सात बार के यूरोपीय चैंपियन हैं यूसुफ डिकेक

इसके साथ ही डिकेक सात बार के यूरोपीय चैंपियन भी हैं, जिसमें 2024 में ग्योर में एयर पिस्टल भी शामिल है।

Image credits: Getty

कितने पढ़े-लिखे हैं स्वप्निल कुसाले, रेलवे TC का ओलंपिक में लगा निशाना

नारायण मूर्ति: 10 हजार उधार से Infosys की शुरुआत, आज 37000 Cr के मालिक

पूजा खेडकर ने UPSC को कैसे दिया धोखा, ओवर कॉन्फीडेंस में डूब गया करियर

कौन हैं New UPSC Chief प्रीति सूदन? पहले संभाल चुकी हैं ये जिम्मेदारी