फैशन और फैशन इंडस्ट्री की समझ प्रदान करने के उद्देश्य से इग्नू का स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (SOVET) फैशन डिजाइन और रिटेल (DFDR) में डिप्लोमा कोर्स ऑफर कर रहा है।
इसका उद्देश्य खुदरा खरीद और बिक्री, स्टोर संचालन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग, एड, गारमेंट कंस्ट्रक्शन सेल एंड मार्केटिंग में एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स डेवलप करना है।
इस प्रोग्राम से फैशन डिजाइन प्रोफेशनल्स, रिटेल बायर्स, व्यापारियों और अन्य क्षेत्रों के लिए कैंडिडेट्स में डिटेल नॉलेज, कॉन्सेप्ट और स्किल डेवलप होगा।
कैंडिडेट प्रैक्टिकल एक्सपीरिएंस के माध्यम से फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में सर्विस देने योग्य बनेंगे।
कोर्स में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (सीनियर सेकेंडरी) उत्तीर्ण होना चाहिए।
ऐसे छात्र जिन्होंने इग्नू से सीएफडीई प्रोग्राम या सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से समकक्ष कोर्स उत्तीर्ण किया हो वे भी आवेदन करने के पात्र हैं।
फैशन डिजाइन और रिटेल (DFDR) में डिप्लोमा कोर्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।