Hindi

डॉक्टर प्रीति और हाईस्कूल पास गौतम अडानी: सक्सेस स्टोरी जो हैरान कर दे

Hindi

गौतम अडानी और प्रीति अडानी की दिलचस्प कहानी

शिक्षा का फर्क मायने नहीं रखता, अगर आपसी समझ और एक-दूसरे का साथ हो। गौतम अडानी और प्रीति अडानी की कहानी इस बात का बेहतरीन उदाहरण है।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडानी: शिक्षा से अधिक सपनों का पीछा

गौतम अडानी ने हाईस्कूल तक पढ़ाई की और कॉलेज में दाखिला लेने के बाद पढ़ाई छोड़ दी। पढ़ाई में औपचारिक डिग्री भले न हो, लेकिन उन्होंने अपने बिजनेस विजन और मेहनत से खुद को साबित किया।

Image credits: social media
Hindi

प्रीति अडानी: डॉक्टर बनने का सफर

प्रीति अडानी ने गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, अहमदाबाद से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री हासिल की। वह पढ़ाई में बेहद होनहार थीं और डॉक्टर बनने के बाद समाजसेवा में सक्रिय हो गईं।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडानी और प्रीति अडानी की पढ़ाई में बड़ा अंतर, लेकिन सोच समान

गौतम अडानी और प्रीति अडानी की शिक्षा और बैकग्राउंड में बड़ा फर्क था। गौतम अडानी ने जहां स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ दी, वहीं प्रीति अपने प्रोफेशनल करियर में आगे बढ़ रही थीं।

Image credits: social media
Hindi

प्रीति के पिता की दूरदर्शिता की वजह से हुई गाैतम अडानी से शादी

प्रीति के पिता सेवंतीलाल ने गौतम अडानी की काबिलियत को पहली नजर में पहचाना। उन्हें गौतम के बिजनेस आइडिया और मेहनत पर भरोसा था, इसलिए उन्होंने इस रिश्ते का प्रस्ताव रखा।

Image credits: social media
Hindi

पहली नजर में नहीं हुआ प्रीति को गौतम अडानी से प्यार

जब प्रीति ने पहली बार गौतम को देखा, तो वह प्रभावित नहीं हुईं। लेकिन जब दोनों की बातचीत हुई, तो गौतम की सोच और विजन ने प्रीति का दिल जीत लिया।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडानी और प्रीति अडानी की शादी

दोनों ने 1986 में शादी की। गौतम अडानी और प्रीति अडानी की शादी न केवल एक रिश्ता था, बल्कि दो अलग-अलग सोच और बैकग्राउंड का मेल भी था।

Image credits: social media
Hindi

प्रीति का योगदान: डॉक्टर से समाजसेवी तक का सफर

शादी के बाद प्रीति ने अपने डॉक्टर के करियर को छोड़कर गौतम का साथ दिया। उन्होंने अडानी फाउंडेशन की स्थापना की, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजसेवा के क्षेत्र में काम करता है।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडानी की सफलता में प्रीति का साथ

गौतम अडानी अक्सर अपनी सफलता का श्रेय प्रीति को देते हैं। प्रीति ने न केवल उनकी जिंदगी को संवारने में मदद की, बल्कि उनके सपनों को उड़ान देने का काम भी किया।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडानी-प्रीति अडानी नेटवर्थ

गौतम अडानी की नेटवर्थ लगभग ₹11.6 लाख करोड़ है, जो उन्हें भारत का सबसे अमीर व्यक्ति बनाती है। वहीं प्रीति अडानी, जो अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं, की नेटवर्थ करीब ₹8,327 करोड़ है।

Image Credits: social media