IQ Test: सुपर माइंड्स के लिए 7 मजेदार सवाल, क्या आप दे सकते हैं जवाब?
Education Nov 21 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार सवाल
यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। ये आपके लॉजिकल और एनालिटिकल स्किल्स को चुनौती देते हैं। इन्हें सॉल्व करने के लिए एक्ट्रा समझ की जरूरत है। सभी के आंसर लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
IQ प्रश्न: 1
एक घड़ी में 10:10 पर घंटे और मिनट की सुई के बीच कितने डिग्री का कोण बनता है?
(A) 90°
(B) 105°
(C) 120°
(D) 150°
Image credits: Getty
Hindi
लॉजिकल मैथ्स पजल: 2
एक व्यक्ति ने ₹20 में बकरी खरीदी और ₹30 में बेची। फिर उसने ₹40 में वही बकरी वापस खरीदी और ₹50 में बेची। उसने कुल कितने रुपए का मुनाफा कमाया?
(A) ₹10
(B) ₹20
(C) ₹30
(D) ₹40
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग - ब्लड रिलेशन: 3
यदि X कहता है, "Y मेरी मां का इकलौता पुत्र है और Y की बहन मेरी बहन है," तो X और Y का क्या रिश्ता है?
(A) पिता-पुत्र
(B) भाई
(C) चाचा-भतीजा
(D) भाई-बहन
Image credits: Getty
Hindi
दिशा और दूरी: 4
एक व्यक्ति उत्तर की ओर 10km चलता है, फिर बाएं मुड़कर 10km चलता है। अब वह दक्षिण की ओर 5km चलता है। वह अपनी प्रारंभिक स्थिति से कितनी दूरी पर है?
(A) 10 km
(B) 5 km
(C) 15 km
(D) 20 km
Image credits: Getty
Hindi
IQ ट्रिकी सवाल: 5
मैं हमेशा आगे बढ़ता हूं लेकिन कभी पीछे नहीं जाता। मैं क्या हूं?
(A) समय
(B) छाया
(C) जीवन
(D) हवा
Image credits: Getty
Hindi
नंबर पजल: 6
1, 4, 9, 16, 25, ?, 49
(A) 35
(B) 36
(C) 40
(D) 42
Image credits: Getty
Hindi
तार्किक प्रश्न: 7
आपके पास 8 गेंद हैं। उनमें 7 का वजन समान, लेकिन 1 गेंद हल्की है। बिना तराजू इसे कैसे पहचानेंगे?