Hindi

कंटेस्टेंट को छोड़नी पड़ी थी हॉट सीट, क्या है KBC के इन 8 सवालों का जवाब

कौन बनेगा करोड़पति में कई बार कंटेस्टेंट को दूसरा पड़ाव (3.20 लाख) छूने से पहले ही हॉट सीट छोड़नी पड़ी है। ऐसे कंटेस्टेंट से पूछे गए पहले पड़ाव के 8 सवाल, क्या आप दे सकते हैं जवाब….

Hindi

1. इनमें से कौन सा संयुक्त अरब अमीरात बनाने वाले सात अमीरातों का

हिस्सा नहीं है?

A. रस अल खैमाह

B. अबू सिंबल

C. शारजाह

D. फ़ुजैराह

Image credits: Social Media
Hindi

2. 1912 में, कार्पेथिया जहाज ने किस जहाज के डूबने से बचे लोगों को

उठाया था?

A. ब्रिटानिक

B. टाइटैनिक

C. द हाईलैंडर

D. क्वीन मैरी 2

Image credits: Social Media
Hindi

3. 'खिलौनेवाला', 'ये कदम्ब का पेड़' और 'जलियांवाला बाग में बसंत' सभी

किस लेखक की कविताएं हैं?

A. सुभद्रा कुमारी चौहान

B. सरोजिनी नायडू

C. महादेवी वर्मा

D. अमृता प्रीतम

Image credits: Social Media
Hindi

4. आमतौर पर भारतीय संसद की हर बैठक इनमें से किसके साथ शुरू होती है?

A. शून्यकाल

B. प्रश्नकाल

C. विधायी कार्य

D. विशेषाधिकार प्रस्ताव

Image credits: Social Media
Hindi

5. मालवा साम्राज्य की शासक रानी अहिल्याबाई ने अपनी राजधानी इंदौर से

कहां स्थानांतरित की?

A. ओरछा

B. महेश्वर

C. मांडू

D. देवास

Image credits: Social Media
Hindi

6. बुकर पुरस्कार विजेता लेखक अरविंद अडिगा द्वारा दो युवा खिलाड़ियों

के बारे में लिखे गए किस उपन्यास पर 2018 में वेब सीरीज़ बनाई गई थी?

A. द व्हाइट टाइगर

B. सिलेक्शन डे

C. लास्ट मैन इन टावर

D. बिटवीन द एसेसिनेशन्स

Image credits: Social Media
Hindi

7. सर जॉर्ज थॉमस के नाम पर ट्रॉफी के लिए पुरुष टीमें कौन-सा स्पोर्ट

खेलती है?

A. हॉकी

B. टेनिस

C. टेबल टेनिस

D. बैडमिंटन

Image credits: Social Media
Hindi

8. सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले मंत्रिमंडल में इनमें से

किस पद पर नहीं रहे?

A. उप प्रधानमंत्री

B. सूचना मंत्री

C. रक्षा मंत्री

D. गृह और राज्य मंत्री

Image credits: Social Media
Hindi

सही जवाब

1.(B) अबू सिंबल

2.(B) टाइटैनिक

3.(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

4.(B) प्रश्नकाल

5.(B) महेश्वर

6.(B) सिलेक्शन डे

7.(D) बैडमिंटन

8.(C) रक्षा मंत्री

Image credits: Social Media

Layoffs: बोइंग में 17,000 नौकरियां खतरे में? 2,500+ को मिला नोटिस

स्मार्ट थिंकर्स के लिए 7 IQ चैलेंज, जवाब देकर साबित करें अपना टैलेंट?

इंदिरा गांधी को कैसे मिला 'गांधी' सरनेम, जानिए उनका असली नाम

CBSE Board Exam 2025: सही तरीके से उत्तर लिखने के 10 स्मार्ट टिप्स