स्मार्ट थिंकर्स के लिए 7 IQ चैलेंज, जवाब देकर साबित करें अपना टैलेंट?
Education Nov 19 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनींग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन आंसर सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 1
एक परिवार में A का B से रिश्ता भाई का है, और C की बहन D है। अगर A का D से रिश्ता मामा का है, तो C का A से क्या रिश्ता होगा?
a) भाई
b) भांजा
c) भतीजा
d) चाचा
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 2
अगर 6 + 4 = 210, 8 + 2 = 410, तो 7 + 3 = ?
a) 210
b) 310
c) 510
d) 610
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 3
एक घड़ी में, 3:15 पर घंटे और मिनट की सुई के बीच कितना कोण बनेगा?
a) 0 डिग्री
b) 7.5 डिग्री
c) 15 डिग्री
d) 22.5 डिग्री
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 4
एक ट्रेन 360 मीटर लंबी है और 36 किमी/घंटा की गति से चल रही है। एक 120 मीटर लंबे पुल को पार करने में उसे कितना समय लगेगा?
a) 30 सेकंड
b) 40 सेकंड
c) 45 सेकंड
d) 50 सेकंड
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 5
एक व्यक्ति ने सोमवार से गिनना शुरू किया और हर 5वें दिन छुट्टी ली। तो 30वें दिन कौन सा दिन होगा?
a) रविवार
b) सोमवार
c) मंगलवार
d) बुधवार
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 6
एक किताब में 100 पृष्ठ हैं। वह किताब का प्रत्येक पृष्ठ 1 से गिनती करते हुए नंबरिंग करता है। कितनी बार अंक "9" लिखा जाएगा?
a) 10 बार
b) 15 बार
c) 18 बार
d) 20 बार
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 7
राहुल का चेहरा दक्षिण की ओर है। वह दाईं ओर 90 डिग्री मुड़ता है, फिर बाईं ओर 180 डिग्री और फिर दाईं ओर 90 डिग्री। अब उसका चेहरा किस दिशा में है?