Hindi

बिजनेस के लिए गौतम अडानी ने छोड़ दियी थी पढ़ाई, आज इतनी है संपत्ति

Hindi

गौतम अडानी का जन्म

गौतम अडानी का जन्म 24 जून, 1962 को पश्चिमी भारतीय राज्य गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ था। परिवार की आर्थिक स्थिति साधारण थी। गौतम अडानी 7 भाई-बहन हैं।

Image credits: social media
Hindi

टेक्सटाइल व्यापारी थे पिता

पिता का नाम शांतिलाल और माता का नाम शांति अडानी था। गौतम अडानी के पिता टेक्सटाइल व्यापारी थे। परिवार आजीविका की तलाश में उत्तरी गुजरात के थराद शहर से पलायन कर गया। 

Image credits: social media
Hindi

गुजरात के सेठ चिमणलाल नागिंदास स्कूल से पढ़ाई

गौतम अडानी ने गुजरात के सेठ चिमणलाल नागिंदास स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए गुजरात यूनिवर्सिटी में बीकॉम में एडमिशन ले लिया।

Image credits: social media
Hindi

डायमंड सॉर्टर के रूप में शुरू किया बिजनेस

उन्होंने बिजनेस में रुचि के कारण केवल 2 साल में ही कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया। फिर मुंबई में महेंद्र ब्रदर्स के लिए डायमंड सॉर्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया। 

Image credits: social media
Hindi

डेंटिस्ट हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी

गौतम अडानी पत्नी प्रीति अडानी एक डेंटिस्ट हैं और अडानी फाउंडेशन लीड करती हैं। उनके दो बेटे हैं जिनका नाम करण अडानी और जीत अडानी है।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडानी की कुल संपत्ति

गौतम ने 1988 में अदानी ग्रुप की स्थापना की। जिसका विस्तार विभिन्न फील्ड में है। गौतम अडानी अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं। उनकी कुल संपत्ति 6,75,000 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

अपहरण हुआ

फिरौती के लिए गौतम अडानी का 1998 में अपहरण कर लिया गया था। बाद में पैसे देने पर उन्हें छोड़ा गया। यही नहीं वे 2008 के मुंबई हमलों के दौरान ताज होटल में फंसने वालों में से एक थे।

Image credits: social media

मजदूरी करने वाला सैंटियागो मार्टिन कैसे बना लॉटरी किंग, जानिए

जानिए भारत में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसदों की कितनी है सैलरी

लेडी रोज हैनबरी बनेगी कैमिला पार्ट 2, जानिए क्यों है इस महिला की चर्चा

जानिए पाकिस्तान में पीएम, राष्ट्रपति और सांसदों की कितनी है सैलरी