Hindi

12,500 Cr की कंपनी की मालकिन गजल अलघ, पिता से मिला था पहला सबक, जानिए

Hindi

बिजनेस का पहला पाठ पिता से मिला

मामाअर्थ की संस्थापक गजल अलघ के अनुसार उन्हें बिजनेस का पहला पाठ अपने पिता से तब मिला जब वह स्कूल में थी। उस समय पिता वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

बचपन की घटनाओं ने गजल अलघ को आज के लिए तैयार किया

पर्सनल केयर ब्रांड मामाअर्थ की सीईओ गजल अलघ के अनुसार उनकी बचपन की घटनाओं ने उनकी उस पर्सनालिटी को शेप दिया, जो वह आज हैं।

Image credits: social media
Hindi

उद्यमिता का पहला पाठ तब सीखा जब वह 8वीं कक्षा में थीं

गजल अलघ ने उद्यमिता का पहला पाठ तब सीखा जब वह 8वीं कक्षा में थीं। वह बड़े संयुक्त परिवार में पली-बढ़ी। उनके पिता तीन भाई और पांच बहनें थे। यानी कुल मिलाकर आठ सदस्य।

Image credits: social media
Hindi

पिता को जो दुकान मिली उस पर काफी कर्ज था

जब गजल अलघ के दादा-दादी नहीं रहे, तो परिवार में झगड़े होने लगे, जायदाद का अनुचित बंटवारा हुआ। पिता को जो दुकान मिली उस पर काफी कर्ज 40 से 50 लाख रुपये थी, जो बहुत बड़ी रकम थी।

Image credits: social media
Hindi

पिता को पहली बार टूटते हुए देखा

यह गजल अलघ के पिता के जीवन की एक अप्रत्याशित घटना थी। अपने पिता को पहली बार टूटते हुए देखा। वह एक बहुत ही आत्मविश्वासी और मौज-मस्ती करने वाला व्यक्ति थे, जो अवसाद में जा रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

मां ने दिखाया साहस, सोना बेच दिया

गजल अलघ की मां ने तब बहुत साहस दिखाया और उनके पिता को संकट से उबरने में मदद की। अपना सारा सोना निकाल लिया, उसे बेच दिया, पैसे लेकर आई, पापा को दुकान में सामान वापस रखने में मदद की।

Image credits: social media
Hindi

मां ने छोटे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया

उन्होंने अपनी मां को भी छोटे बच्चों के लिए ट्यूशन पढ़ाते हुए, परिवार की मदद करने की कोशिश करते हुए देखा। गजल अलघ के परिवार को कर्ज चुकाने में लगभग 5 साल लग गए।

Image credits: social media
Hindi

पैसा तभी घर आता है जब बिजनेस लाभ कमाता है

गजल अलघ को पिता से पहला सबक मिला, जिसमें उन्होंने बताया था कि पैसा तभी घर आता है जब बिजनेस लाभ कमाता है। कोई भी बिजनेस लाभ नहीं कमा रहा है, तो पैसा घर नहीं आता है।

Image credits: social media
Hindi

12,500 करोड़ की कंपनी मामाअर्थ की फाउंडर

मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली गजल अलघ ने अपने पति वरुण अलघ के साथ 2016 में नई दिल्ली में मामाअर्थ की शुरुआत की थी। इसका वर्तमान मार्केट कैपिजलाइजेशन 12,500 करोड़ से अधिक है।

Image credits: social media

इंडिया पोस्ट GDS के 40000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन कब? लेटेस्ट अपडेट

विप्रो में रिशद प्रेमजी नहीं, इस शख्स को मिली सबसे अधिक 167 Cr सैलरी

मेवाड़ प्रिंसेज पद्मजा को जानिए, टैलेंटेड इतनी की कहेंगे वाह राजुकमारी

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 घोषणा कब, जानिए डेट, लेटेस्ट अपडेट