Hindi

IQ Test: 7 माइंड-बेंडिंग सवाल, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब?

Hindi

7 मजेदार ट्रिकी IQ सवाल

यहां हैं 7 ट्रिकी IQ सवाल। इनके जवाब देकर चेक करें कि आपकी रीजनिंग, जीके, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल सॉल्व करने की क्षमता कैसी है। सभी के उत्तर लास्ट में दिये गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली: 1

वह कौन सी चीज़ है जो पहले होती है, और अंत में होती है, लेकिन हमेशा अपने बीच में नहीं होती?

A) "A"

B) "B"

C) "E"

D) "I"

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स: 2

एक ट्रेन 60 किमी प्रति घंटे की गति से 10 घंटे तक चलती है। वह कितनी दूरी तय करेगी?

A) 500 किमी

B) 600 किमी

C) 550 किमी

D) 700 किमी

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स: 3

यदि किसी संख्या को 10 से भाग किया जाता है और फिर 5 से गुणा किया जाता है, तो परिणाम 60 आता है। वह संख्या क्या है?

A) 10

B) 12

C) 15

D) 20

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग: 4

अगर "ALL CATS ARE DOGS" और "ALL DOGS ARE ANIMALS" सही हैं, तो "ALL CATS ARE ANIMALS" सही होगा या गलत?

A) सही

B) गलत

C) दोनों

D) कुछ नहीं कहा जा सकता

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली: 5

"उल्टा देखो तो सही नजर आता है" इस पहेली का क्या जवाब है?

A) आईना

B) घड़ा

C) पानी

D) सूरज

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग: 6

अगर 5 अप्रैल को मंगलवार है, तो 12 अप्रैल कौन सा दिन होगा?

A) सोमवार

B) मंगलवार

C) बुधवार

D) गुरुवार

Image credits: Getty
Hindi

सामान्य ज्ञान: 7

कौन सा ग्रह सूरज के सबसे करीब है?

A) पृथ्वी

B) बुध

C) मंगल

D) शुक्र

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: C) "E"

2 उत्तर: B) 600 किमी

3 उत्तर: B) 12

4 उत्तर: A) सही

5 उत्तर: A) आईना

6 उत्तर: C) बुधवार

7 उत्तर: B) बुध

Image credits: Getty

पढ़ाई के दौरान इन 10 बुरी आदतों से पड़ता है रिजल्ट पर असर, बचना जरूरी

करियर की सफलता के लिए 2025 में सेट करें ये गोल्स, तरक्की खुद आयेगी पास

शब्द पहेली: वह कौन सा शब्द है, जिसमें हर अक्षर अपने स्थान पर होता है?

स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए 10 बेस्ट हैप्पी न्यू ईयर विशेज 2025