IQ Test: 7 माइंड-बेंडिंग सवाल, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब?
Education Jan 02 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
7 मजेदार ट्रिकी IQ सवाल
यहां हैं 7 ट्रिकी IQ सवाल। इनके जवाब देकर चेक करें कि आपकी रीजनिंग, जीके, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल सॉल्व करने की क्षमता कैसी है। सभी के उत्तर लास्ट में दिये गये हैं।
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली: 1
वह कौन सी चीज़ है जो पहले होती है, और अंत में होती है, लेकिन हमेशा अपने बीच में नहीं होती?
A) "A"
B) "B"
C) "E"
D) "I"
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स: 2
एक ट्रेन 60 किमी प्रति घंटे की गति से 10 घंटे तक चलती है। वह कितनी दूरी तय करेगी?
A) 500 किमी
B) 600 किमी
C) 550 किमी
D) 700 किमी
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स: 3
यदि किसी संख्या को 10 से भाग किया जाता है और फिर 5 से गुणा किया जाता है, तो परिणाम 60 आता है। वह संख्या क्या है?
A) 10
B) 12
C) 15
D) 20
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग: 4
अगर "ALL CATS ARE DOGS" और "ALL DOGS ARE ANIMALS" सही हैं, तो "ALL CATS ARE ANIMALS" सही होगा या गलत?
A) सही
B) गलत
C) दोनों
D) कुछ नहीं कहा जा सकता
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली: 5
"उल्टा देखो तो सही नजर आता है" इस पहेली का क्या जवाब है?
A) आईना
B) घड़ा
C) पानी
D) सूरज
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग: 6
अगर 5 अप्रैल को मंगलवार है, तो 12 अप्रैल कौन सा दिन होगा?