शब्द पहेली: वह कौन सा शब्द है, जिसमें हर अक्षर अपने स्थान पर होता है?
Education Jan 01 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 9 ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 9 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी जीके, मैथ्स, रीजनिंग, दिमागी पहेली सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली: 1
ऐसा कौन सा काम है जो दिन में केवल एक बार किया जाता है?
A) भोजन करना
B) सूरज का उदय
C) सोना
D) स्नान करना
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली: 2
वह कौन सा शब्द है, जिसमें हर अक्षर अपने स्थान पर होता है?
A) अलमारी (Almirah)
B) पोस्टबॉक्स (Postbox)
C) पुस्तकालय (Library)
D) कंप्यूटर (Computer)
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली: 3
एक शब्द जो आगे से और पीछे से एक जैसा पढ़ा जाता है।
A) राम
B) मीनाक्षी
C) नयन
D) वाणी
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 4
दो संख्याओं का गुणनफल 120 है। यदि उनका योग 26 है, तो वे संख्याएं कौन सी हैं?
A) 10 और 16
B) 12 और 10
C) 6 और 20
D) 12 और 14
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग: 5
यदि CAT = 312 और DOG = 415 है, तो BAT का मान क्या होगा?
A) 213
B) 321
C) 312
D) 214
Image credits: Getty
Hindi
पजल: 6
एक घड़ी में 3:15 पर घंटे और मिनट की सुइयों के बीच कोण क्या होगा?
A) 7.5°
B) 15°
C) 0°
D) 30°
Image credits: Getty
Hindi
जीके: 7
भारत का पहला आईआईटी कौन सा है?
A) IIT खड़गपुर
B) IIT बॉम्बे
C) IIT दिल्ली
D) IIT कानपुर
Image credits: Getty
Hindi
गणित पजल: 8
एक नाव धारा के साथ 12 किमी/घंटा और धारा के खिलाफ 8 किमी/घंटा चलती है। धारा की गति क्या होगी?