Hindi

शब्द पहेली: वह कौन सा शब्द है, जिसमें हर अक्षर अपने स्थान पर होता है?

Hindi

IQ के 9 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 9 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी जीके, मैथ्स, रीजनिंग, दिमागी पहेली सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 1

ऐसा कौन सा काम है जो दिन में केवल एक बार किया जाता है?

A) भोजन करना

B) सूरज का उदय

C) सोना

D) स्नान करना

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली: 2

वह कौन सा शब्द है, जिसमें हर अक्षर अपने स्थान पर होता है?

A) अलमारी (Almirah)

B) पोस्टबॉक्स (Postbox)

C) पुस्तकालय (Library)

D) कंप्यूटर (Computer)

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली: 3

एक शब्द जो आगे से और पीछे से एक जैसा पढ़ा जाता है।

A) राम

B) मीनाक्षी

C) नयन

D) वाणी

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल: 4

दो संख्याओं का गुणनफल 120 है। यदि उनका योग 26 है, तो वे संख्याएं कौन सी हैं?

A) 10 और 16

B) 12 और 10

C) 6 और 20

D) 12 और 14

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग: 5

यदि CAT = 312 और DOG = 415 है, तो BAT का मान क्या होगा?

A) 213

B) 321

C) 312

D) 214

Image credits: Getty
Hindi

पजल: 6

एक घड़ी में 3:15 पर घंटे और मिनट की सुइयों के बीच कोण क्या होगा?

A) 7.5°

B) 15°

C) 0°

D) 30°

Image credits: Getty
Hindi

जीके: 7

भारत का पहला आईआईटी कौन सा है?

A) IIT खड़गपुर

B) IIT बॉम्बे

C) IIT दिल्ली

D) IIT कानपुर

Image credits: Getty
Hindi

गणित पजल: 8

एक नाव धारा के साथ 12 किमी/घंटा और धारा के खिलाफ 8 किमी/घंटा चलती है। धारा की गति क्या होगी?

A) 2 किमी/घंटा

B) 3 किमी/घंटा

C) 4 किमी/घंटा

D) 5 किमी/घंटा

Image credits: Getty
Hindi

जीके: 9

भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?

A) जोग जलप्रपात

B) कंचनगंगा जलप्रपात

C) दूधसागर जलप्रपात

D) चेरापूंजी जलप्रपात

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: B) सूरज उदय

2 उत्तर: B) पोस्टबॉक्स

3 उत्तर: C) नयन

4 उत्तर: B) 12 और 10

5 उत्तर: A) 213

6 उत्तर: A) 7.5°

7 उत्तर: A) IIT खड़गपुर

8 उत्तर: A) 2 किमी/घंटा

9 उत्तर: A) जोग जलप्रपात

Image credits: Getty

स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए 10 बेस्ट हैप्पी न्यू ईयर विशेज 2025

2025 में करें सफलता की नई शुरुआत, नए साल में अपनाएं ये आदतें

स्मार्ट दिमाग के लिए 8 ट्रिकी सवाल, क्या आप हल कर सकते हैं?

दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन? जानिए कैसी है लाइफस्टाइल