स्मार्ट दिमाग के लिए 8 ट्रिकी सवाल, क्या आप हल कर सकते हैं?
Education Dec 31 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं मजेदार 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आपनी बनी रीजनिंग, मैथ्स पदल, दिमागी पहेली सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली: 1
"हिमालय में क्या ऐसा होता है, जो सभी जगह नहीं होता?"
A) बर्फ
B) पर्वत
C) "ह" (हिमालय में सिर्फ ‘ह’ है, बाकी सब जगह नहीं होता)
D) नदी
Image credits: Freepik
Hindi
रीजनिंग: 2
"यदि सभी बिल्लियां काले रंग की हैं, और टामी एक बिल्ली है, तो टामी का रंग क्या होगा?"
A) काले रंग का
B) सफेद रंग का
C) नीले रंग का
D) लाल रंग का
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग: 3
"अगर सभी गुलाब के फूल सुंदर होते हैं, और यह फूल गुलाब का है, तो यह फूल क्या होगा?"
A) सुंदर
B) लाल
C) बड़ा
D) सफेद
Image credits: Social media
Hindi
ब्लड रिलेशन: 4
"राहुल के पिता के एकमात्र भाई की एक बेटी है। वह बेटी राहुल के लिए क्या है?"
A) चाची
B) बुआ
C) बहन
D) भाभी
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 5
"एक आदमी 5 घंटे में 60 किलोमीटर की दूरी तय करता है, तो 1 घंटे में वह कितनी दूरी तय करेगा?"
A) 12 किलोमीटर
B) 10 किलोमीटर
C) 15 किलोमीटर
D) 20 किलोमीटर
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी सवाल: 6
"अगर 2 + 2 = 5, 3 + 3 = 9 तो 4 + 4 क्या होगा?"
A) 16
B) 10
C) 14
D) 12
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली: 7
"क्या ऐसा है जिसे आप मुझसे कभी नहीं देख सकते, लेकिन मैं हमेशा आपके साथ रहता हूं?"
A) समय
B) आपकी परछाई
C) आपका भविष्य
D) हवा
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली: 8
"वह क्या है जो हमेशा आगे बढ़ता है, लेकिन कभी पीछे नहीं जाता?"