बिजनेस फैसलों से लेकर रोजमर्रा के कामों को स्मार्ट तरीके से पूरा करने तक, आज हर जगह AI का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में AI स्किल्स सीखना अब हर प्रोफेशनल- स्टूडेंट के लिए जरूरी है।
इसी जरूरत को समझते हुए Google ने 5 शानदार AI कोर्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स शुरू किए हैं, जो हर तरह के लर्नर्स, चाहे छात्र हों, शिक्षक या उद्यमी सभी के लिए तैयार किए गए हैं।
गूगल के मुताबिक, ये सभी फ्लेक्सिबल ऑनलाइन कोर्सेस हैं जिन्हें कोई भी अपनी सुविधा के हिसाब से पूरा कर सकता है। जानिए इन 5 कोर्सेस के बारे में विस्तार से।
AI से बेहतर रिजल्ट पाने के लिए प्रॉम्प्ट कैसे लिखें, जानना है तो यह कोर्स आपके लिए है। यह 6 घंटे का फ्री ऑनलाइन कोर्स है जिसमें गूगल एक्सपर्ट्स सही प्रॉम्प्ट तैयार करना सिखाते हैं।
यह 5 घंटे का सेल्फ-पेस्ड प्रोग्राम है, जो हर इंडस्ट्री के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। यहां आप सीखेंगे कि कैसे एआई आपके डेली टास्क को तेज कर सकता है और नई आइडियाज दे सकता है।
यह कोर्स छोटे एंटरप्रेन्योर के लिए है। एक्सपर्ट सिखाते हैं कि कैसे एआई टूल्स की मदद से बिजनेस को ग्रोथ दी जा सकती है। रियल बिजनेस प्रॉब्लम्स पर काम और सॉल्यूशन्स सिखाए जाते हैं।
यह कोर्स शिक्षकों के लिए है जो क्लासरूम गतिविधियों को और क्रिएटिव बनाना चाहते हैं। 2 घंटे का यह ट्रेनिंग प्रोग्राम सिखाता है कि कैसे गूगल का Gemini आपकी टीचिंग को आसान बना सकता है।
यह ट्रेनिंग प्रोग्राम छात्रों के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे जान सकें कि एआई उनके स्कूलवर्क और करियर में कैसे मदद कर सकता है।
इन सभी कोर्सेस के बारे में डिटेल जानकारी और फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए आप Grow with Google की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।