Hindi

Google का बड़ा ऑफर: फ्री में सीखें AI के टॉप 5 कोर्स

Hindi

AI स्किल्स सीखना अब हर प्रोफेशनल- स्टूडेंट के लिए जरूरी

बिजनेस फैसलों से लेकर रोजमर्रा के कामों को स्मार्ट तरीके से पूरा करने तक, आज हर जगह AI का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में AI स्किल्स सीखना अब हर प्रोफेशनल- स्टूडेंट के लिए जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

Google ने शुरू किए 5 शानदार AI कोर्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स

इसी जरूरत को समझते हुए Google ने 5 शानदार AI कोर्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स शुरू किए हैं, जो हर तरह के लर्नर्स, चाहे छात्र हों, शिक्षक या उद्यमी सभी के लिए तैयार किए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सभी कोर्स हैं ऑनलाइन और फ्लेक्सिबल

गूगल के मुताबिक, ये सभी फ्लेक्सिबल ऑनलाइन कोर्सेस हैं जिन्हें कोई भी अपनी सुविधा के हिसाब से पूरा कर सकता है। जानिए इन 5 कोर्सेस के बारे में विस्तार से।

Image credits: Getty
Hindi

6 घंटे में सीखें सही प्रॉम्प्ट तैयार करना (Prompting Essentials)

AI से बेहतर रिजल्ट पाने के लिए प्रॉम्प्ट कैसे लिखें, जानना है तो यह कोर्स आपके लिए है। यह 6 घंटे का फ्री ऑनलाइन कोर्स है जिसमें गूगल एक्सपर्ट्स सही प्रॉम्प्ट तैयार करना सिखाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डेली टास्क को तेज करने और नए आइडियाज के लिए AI Essentials

यह 5 घंटे का सेल्फ-पेस्ड प्रोग्राम है, जो हर इंडस्ट्री के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। यहां आप सीखेंगे कि कैसे एआई आपके डेली टास्क को तेज कर सकता है और नई आइडियाज दे सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

छोटे एंटरप्रेन्योर के लिए खास AI for Small Businesses

यह कोर्स छोटे एंटरप्रेन्योर के लिए है। एक्सपर्ट सिखाते हैं कि कैसे एआई टूल्स की मदद से बिजनेस को ग्रोथ दी जा सकती है। रियल बिजनेस प्रॉब्लम्स पर काम और सॉल्यूशन्स सिखाए जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

शिक्षकों के लिए Generative AI for Educators with Gemini

यह कोर्स शिक्षकों के लिए है जो क्लासरूम गतिविधियों को और क्रिएटिव बनाना चाहते हैं। 2 घंटे का यह ट्रेनिंग प्रोग्राम सिखाता है कि कैसे गूगल का Gemini आपकी टीचिंग को आसान बना सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

छात्रों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम AI for Students

यह ट्रेनिंग प्रोग्राम छात्रों के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे जान सकें कि एआई उनके स्कूलवर्क और करियर में कैसे मदद कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

कहां से करें रजिस्ट्रेशन?

इन सभी कोर्सेस के बारे में डिटेल जानकारी और फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए आप Grow with Google की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Image credits: Getty

Diwali Quiz 2025: स्टूडेंट्स के लिए 10 मजेदार GK सवाल-जवाब

बिना कोचिंग UPSC पास कर 21 साल की आस्था सिंह बनी IAS, उनकी रैंक...

कौन है 13 साल की शफा? यूट्यूब से कमा लिए 400 करोड़

रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बनी मंत्री, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी?