Hindi

कौन है 13 साल की शफा? यूट्यूब से कमा लिए 400 करोड़

Hindi

बच्चे भी यूट्यूब के जरिए कर रहे लाखों-करोड़ों में कमाई

आज की डिजिटल दुनिया में उम्र कोई बाधा नहीं है। बड़े-बुजुर्ग और महिलाएं ही नहीं, बल्कि बच्चे भी यूट्यूब के जरिए लाखों, करोड़ों कमा रहे हैं।

Image credits: Shfa/Instagram
Hindi

13 साल की उम्र में ही यूट्यूब पर छा गई है शफा

ऐसे ही यूट्यूब से करोड़ों कमाई करने वाली एक बच्ची है शफा, जो सिर्फ 13 साल की उम्र में यूट्यूब की दुनिया में छा चुकी हैं। उनके एनिमेटेड वीडियो बच्चों में बेहद पॉपुलर हैं।

Image credits: Shfa/Instagram
Hindi

शफा कौन हैं?

शफा संयुक्त अरब अमीरात में रहती हैं। उन्होंने महज 3 साल की उम्र में 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। यह चैनल उनके माता-पिता खासकर उनकी मां द्वारा मैनेज किया जाता है।

Image credits: Shfa/Instagram
Hindi

एनिमेटेड कैरेक्टर्स पर वीडियो बनाती हैं शफा

शफा मुख्य रूप से एल्सा, अन्ना और फ्रोजन जैसे लोकप्रिय एनिमेटेड कैरेक्टर्स पर वीडियो बनाती हैं। जिसके हर पोस्ट के साथ व्यूज का तांता लग जाता है।

Image credits: Shfa/Instagram
Hindi

शफा यूट्यूब चैनल पर 54.1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स

उनके चैनल Shfa पर अब तक 1,100 से ज्यादा वीडियो अपलोड हो चुके हैं। उनके 54.1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियो 25 अरब से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं।

Image credits: Shfa/Instagram
Hindi

इंस्टाग्राम पर भी 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर भी शफा की फैन फॉलोइंग कमाल की है, वहां उनके 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Shfa/Instagram
Hindi

शफा की कमाई और नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शफा की कुल संपत्ति 410 करोड़ रुपये आंकी गई है। पिछले साल उनकी कमाई एक ही महीने में कभी-कभी 300,000 डॉलर से ज्यादा हुई। 

Image credits: Shfa/Instagram
Hindi

हर 1000 व्यूज पर लगभग 1.21 डॉलर की कमाई

एक्सपर्ट का कहना है कि शफा की हर 1000 व्यूज पर लगभग 1.21 डॉलर की कमाई होती है। यह आंकड़ा दिखाता है कि अगर टैलेंट और सही स्ट्रेटजी हो, तो उम्र कोई बाधा नहीं है।

Image credits: Shfa/Instagram

रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बनी मंत्री, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी?

18 की उम्र में पढ़ाई छोड़ी, Zepto शुरू कर 22 में बने 4480 Cr के मालिक

फर्स्ट अटेम्प्ट में IAS बनी अनन्या सिंह की सीक्रेट UPSC स्ट्रेटजी

कैसे बनें ISRO साइंटिस्ट, कौन सी परीक्षा पास करनी जरूरी?