आज की डिजिटल दुनिया में उम्र कोई बाधा नहीं है। बड़े-बुजुर्ग और महिलाएं ही नहीं, बल्कि बच्चे भी यूट्यूब के जरिए लाखों, करोड़ों कमा रहे हैं।
ऐसे ही यूट्यूब से करोड़ों कमाई करने वाली एक बच्ची है शफा, जो सिर्फ 13 साल की उम्र में यूट्यूब की दुनिया में छा चुकी हैं। उनके एनिमेटेड वीडियो बच्चों में बेहद पॉपुलर हैं।
शफा संयुक्त अरब अमीरात में रहती हैं। उन्होंने महज 3 साल की उम्र में 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। यह चैनल उनके माता-पिता खासकर उनकी मां द्वारा मैनेज किया जाता है।
शफा मुख्य रूप से एल्सा, अन्ना और फ्रोजन जैसे लोकप्रिय एनिमेटेड कैरेक्टर्स पर वीडियो बनाती हैं। जिसके हर पोस्ट के साथ व्यूज का तांता लग जाता है।
उनके चैनल Shfa पर अब तक 1,100 से ज्यादा वीडियो अपलोड हो चुके हैं। उनके 54.1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियो 25 अरब से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर भी शफा की फैन फॉलोइंग कमाल की है, वहां उनके 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शफा की कुल संपत्ति 410 करोड़ रुपये आंकी गई है। पिछले साल उनकी कमाई एक ही महीने में कभी-कभी 300,000 डॉलर से ज्यादा हुई।
एक्सपर्ट का कहना है कि शफा की हर 1000 व्यूज पर लगभग 1.21 डॉलर की कमाई होती है। यह आंकड़ा दिखाता है कि अगर टैलेंट और सही स्ट्रेटजी हो, तो उम्र कोई बाधा नहीं है।