Hindi

सुंदर पिचाई इस काम से करते हैं दिन की शुरुआत? सत्या नडेला भी करते फॉलो

Hindi

सुंदर पिचाई कौन हैं?

सुंदर पिचाई अल्फाबेट और उसकी सहायक कंपनी गूगल के सीईओ हैं। कहते है कि आप सफल होना चाहते हैं तो सफल लोगों के कार्यों का अनुसरण करना चाहिए। आप भी इनकी इस आदत को फॉलो कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे होती है सुंदर पिचाई के दिन की शुरुआत

सीईओ सुंदर पिचाई दिन की शुरुआत किसी न्यूज पेपर या मैग्जीन के बजाय टेकमीम नामक वेबसाइट से जानकारी इकट्ठा कर करते हैं, जो टेक्नीकल न्यूज की सुर्खियां प्रोवाइड कराने के लिए फेमस है।

Image credits: social media
Hindi

समरी के साथ हेडलाइंस

2005 में स्थापित टेकमीम मेन आर्टिकल्स समरी के साथ हेडलाइंस दिखाकर टेक्निकल न्यूज इकट्ठा करता है, जिससे यूजर्स के लिए विभिन्न सोर्स से न्यूज को तुरंत स्कैन करना आसान हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

इंडस्ट्रीज के हरपल की अपडेट

इसके जरिए उन्हें इंडस्ट्रीज में हर दिन क्या हो रहा है, इसकी पूरी जानकारी मिलती है। सुंदर पिचाई टेकमीम को न्यूज सोर्स को पसंद करने वालों में अकेले नहीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

सत्या नडेला और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी इसके रीडर

माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग जैसे बड़े सीईओ भी टेकमीम के रीडर माने जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कॉमन डिस्कशन प्लेटफॉर्म एंड इंफॉर्मेशन

यह कॉमन प्लेटफॉर्म डिस्कशन के साथ इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करता है। जिसका इंडस्ट्री के रुझान और निर्णय लेने पर प्रभाव पड़ सकता है।

Image credits: social media

Audi logo में क्यों होती हैं चार रिंग? जानिए दिलचस्प कहानी

कौन हैं रिवाबा जडेजा? विवादों में क्यों घिरी, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी

मरणोपरांत भारत रत्न पाने वाले के परिवार को मिलती हैं ये VIP सुविधाएं

कौन था भारत रत्न पाने वाला सबसे पहला शख्स?, पहले ऐसे थे नियम, अब बदलाव