Hindi

एक ओर इजरायल हमास वार, दूसरी ओर हमास नेताओं की मौज, अरबाें है संपत्ति

Hindi

हमास लीडर्स के पास अरबों की संपत्ति

रिपोर्ट के अनुसार हमास लीडर्स के पास अरबों की संपत्ति है, संयुक्त संपत्ति अनुमानित तौर पर 11 अरब डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

कतर में जी रहे शानदार लाइफ

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार हमास की ये वरिष्ठ हस्तियां कतर में रहती हैं और शानदार आवास, निजी जेट तक पहुंच के साथ लग्जरी लाइफ स्टाइल का आनंद उठा रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के बीच युद्ध

यह तब है जबकि गाजा पट्टी में इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के बीच युद्ध जारी है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास लीडर

इस्माइल हनीयेह, मौसा अबू मरज़ुक और खालिद मशाल जैसे नेताओं को कतर और तुर्की सहित विभिन्न स्थानों पर शानदार जीवन शैली का आनंद लेते देखा गया है।

Image credits: Getty
Hindi

संपत्ति के कई सोर्स

बताया जाता है कि उनकी संपत्ति विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई है, जिसमें कतर से वित्तीय सहायता भी शामिल है, जिस पर हमास को पर्याप्त वार्षिक सहायता प्रदान करने का आरोप है।

Image credits: Getty
Hindi

निजी जेट से यात्रा

रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों नेताओं को अक्सर राजनयिक क्लबों में, निजी जेट पर यात्रा करते हुए देखा गया है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा पट्टी की जनता गरीबी में

हमास के नियंत्रण में गाजा पट्टी की अधिकांश आबादी गरीबी में जी रही है। नेताओं की संपत्ति और लोगों की कठिनाई के बीच तीव्र अंतर ने आलोचना और हस्तक्षेप की मांग को जन्म दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

खालिद मशाल की संपत्ति

खालिद मशाल (Khaled Mashaal) की कुल संपत्ति $4 बिलियन (3,33,18,94,00,000.00 रुपये) है।

Image credits: Getty
Hindi

अबू मरज़ुक की कुल संपत्ति

अबू मरज़ुक (Mousa Abu Marzouk) की कुल संपत्ति $3 बिलियन (2,49,90,61,50,000.00 रुपये) है।

Image credits: Getty
Hindi

इस्माइल हानियेह कुल संपत्ति

इस्माइल हानियेह (Ismail Haniyeh) की कुल संपत्ति $4 बिलियन (3,33,18,94,00,000.00 रुपये) है।

Image credits: Getty

जय कोटक की वाइफ अदिति आर्य कौन है? MBA डिग्री,एक्ट्रेस और एनालिस्ट भी

IIM CAT 2023 में सफलता के लिए ऐसे करें लॉजिकल रीजनिंग की तैयारी

10 बेस्ट CSE इंजीनियरिंग कॉलेज, फीस, फैसिलिटी चेक करें

जॉब में सफलता के लिए इंपोर्टेंट हैं ये 8 बातें, अभी से फॉलो करें